Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Great Indian Festival Sale की डेट आई सामने, जानिए कब से शुरू हो रही है ये सेल

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 07:51 PM (IST)

    Amazon Great Indian Festival Sale की डेट की घोषणा हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन पर तो भारी डिस्काउंट मिलेगा ही साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फैशन आदि पर भी भारी छूट मिलने वाली है। जानिये इसके बारे में.

    Hero Image
    Amazon Great Indian Festival Sale photo credit- Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Great Indian Festival Sale की डेट का ऐलान हो गया है। इस सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फैशन आदि पर भी भारी छूट मिलने वाली है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी सेल की घोषणा तो की थी। लेकिन इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया था. लेकिन अब अमेजन सेल 23 सितंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है। डेट के साथ ही अमेज़न ने उत्पादों पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की भी घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल में मिलेगा इन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

    Amazon Sale में स्मार्टफोन्स और उनकी एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को 1,999 रुपये की शुरूआती No Cost EMI पर खरीद सकेंगे। लेकिन किस फोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इनके अलावा इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स और एक्सेसरीज को 99 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का भी ग्राहकों को मौका मिलेगा। तो वहीँ स्मार्ट टीवी इस सेल के दौरान 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ मिलेंगे।

    इनके अलावा Amazon Alexa, Fire TV और Kindle जैसे उत्पादों पर 55 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इन उत्पादों के अलावा सेल के दौरान ट्रेवल और फिल्म टिकट पर भी 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकेगा।

    बैंक के जरिये भी सेल में मिलेंगे ऑफर्स

    अमेजन सेल में ग्राहकों को SBI बैंक के कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत का इंस्टेंट अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिलवाया जाएगा। यह विशेष ऑफर SBI के क्रेडिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर मिलेगा। इसके साथ ही पहली खरीददारी पर 10 प्रतिशत का फ्लैट कैशबैक भी दिया जाएगा।

    डिस्काउंट और EMI के दोनों ऑफर के अलावा ग्राहकों के पास एक्सचेंज ऑफर का भी विकल्प रहेगा। ग्राहक अपने उत्पादों को अच्छे दाम में एक्सचेंज करके नया उत्पाद भी खरीद सकेंगे।

    Amazon के साथ Flipkart भी अपनी Big Billion Days Sale शुरू करेगा। इसमें भी स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिॉनिक आइटम और एक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट मिलने की संभावना है।