Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran HiTech Awards का 5वां संस्करण जल्द हो रहा है शुरू, मोबाइल और मोबिलिटी के दिग्गजों को किया जाएगा सम्मानित

    By Jagran NewsEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:41 PM (IST)

    मोबाइल और मोबिलिटी में इस तरह के बदलाव हम आगे भी देखेंगे। यह दोनों इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है जिसके चलते नई-नई संभावनाएं विकसित हो रही है। यह इंडस्ट्री आगे जा रही है तो इसके पीछे टेक और ऑटोमोबाइल के दिग्गजों की सोच है। Jagran HiTech Awards दोनों इंडस्ट्री में हो रहे बदलाओं और एक्सीलेंस को पहचानकर उन्हें सम्मानित करता है।

    Hero Image
    Jagran HiTech Awards का 5वां संस्करण जल्द शुरू हो रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में मोबाइल और मोबिलिटी इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है। कंज्यूमर्स इसमें हो रहे बदलाव को महसूस कर सकते हैं। आज से एक दशक पहले इन दोनों इंडस्ट्री में कई तरह की संभावनाएं देखी जा रही थी, जो अब लगभग पूरी हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G देश में आ चुका है, फॉर्डेबल स्मार्टफोन और वायरलेस चार्जिंग सच्चाई बन चुकी है, स्मार्टफोन का कैमरा सिस्टम पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर हो चुका है, इसके अलावा हायर रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिल रहा है।

    वहीं बात करें मोबिलिटी सेक्टर में बदलाव की तो लोग फॉसिल फ्यूल से चलने वाले कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी भरोसा दिखा रहे हैं, जहां बहुत बड़ी संख्या में निवेश भी हो रहा है। इसके अलावा गाड़ियों के बेहतरीन फीचर्स और उनके आकर्षक डिजाइन इसके बदलाव को दर्शा रहे हैं।

    मोबाइल और मोबिलिटी में इस तरह के बदलाव हम आगे भी देखेंगे। यह दोनों इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है, जिसके चलते नई-नई संभावनाएं विकसित हो रही है। यह इंडस्ट्री आगे जा रही है तो इसके पीछे टेक और ऑटोमोबाइल के दिग्गजों की सोच है। Jagran HiTech Awards दोनों इंडस्ट्री में हो रहे बदलाओं और एक्सीलेंस को पहचानकर उन्हें सम्मानित करता है।

    Jagran HiTech Awards 2023 का पांचवां संस्करण जल्द ही शुरू होने वाला है। आने वाले 21 दिसंबर 2023 को दिल्ली के अंदाज होटल में इसका भव्य आजोजन किया जाएगा।

    इसमें टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिव, इनोवेशन और कंज्यूमर ड्यूरेबल से जुड़े लोगों को उनके काम को देखते हुए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, इस समारोह में साल के सबसे बेहतर ब्रांड और प्रोडक्ट को पहचानकर उन्हें अवार्ड दिया जाएगा।

    उन्हें अवार्ड से सम्मानित करने के लिए ज्यूरी एक्सपर्ट का पैनल बनाया गया है। इसके अलावा मोबाइल, मोबिलिटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल के क्षेत्र से जुड़े लोगों, प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को अवॉर्ड देने के लिए कई कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें जो श्रेष्ठ है वही विनर होगा।