Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone से कंट्रोल कर पाएंगे Tesla Model Y! कंपनी ने पेश किया ये खास ऐप, जानें खूबियां

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    टेस्ला ने भारत में मॉडल Y इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया है जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 61 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी ने Tessie नामक एक विशेष ऐप भी पेश किया है जो आईफोन उपयोगकर्ताओं को बैटरी की स्थिति चार्जिंग और ट्रिप की निगरानी करने में मदद करता है। इस ऐप के लिए कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किए हैं जिनमें मासिक और लाइफटाइम विकल्प शामिल हैं।

    Hero Image
    iPhone से कंट्रोल कर पाएंगे Tesla Model Y

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क की टेस्ला ने टेस्ला मॉडल Y लॉन्च करके और मुंबई में एक एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केटप्लेस में अपनी शुरुआत कर ली है। बता दें कि ये मॉडल Y अमेरिकी कंपनी का भारत में बिकने वाला पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस लगभग 61 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कंपनी ने इस कार के साथ भारत में एक खास ऐप को भी लॉन्च किया है जिसे Tessie के नाम से पेश किया गया है। यह ऐप खास आईफोन वालों के लिए iOS पर उपलब्ध है, जो टेस्ला कार के ऑनर्स को बैटरी कंडीशन, चार्जिंग और ट्रिप की निगरानी के लिए एक खास प्लेटफॉर्म देता है। चलिए जानते हैं आखिर ये टेस्ला का ऐप क्यों इतना खास है...

    Tessie ऐप की क्या हैं खूबियां?

    • इस एक ऐप से आप कार की बैटरी स्टेटस, चार्जिंग डिटेल्स और हर ट्रिप को रिकॉर्ड कर सकते हैं।  
    • इतना ही नहीं इस ऐप के साथ आप एप्पल वाच के जरिए भी कार कंट्रोल कर सकते हैं।
    • Tessie ऐप Mac या Windows ब्राउजर से भी आपको कार का रिमोट एक्सेस देता है।
    • इतना ही नहीं ऐप के जरिए आपको कार के साथ छेड़छाड़ या कोई जबरदस्ती झटका महसूस होने पर अलर्ट भेजता है।

    ओवरऑल देखें तो इस एक ऐप से आपको गाड़ी के कई कंट्रोल मिल जाते हैं।

    पेश किए खास सब्सक्रिप्शन प्लान्स भी

    हालांकि इस ऐप के लिए कंपनी ने एक खास सब्सक्रिप्शन मॉडल को भी पेश किया है जहां आपको मंथली प्लान्स के साथ कई खूबियां मिलती हैं। इस ऐप के Legacy Plan की कीमत 499 रुपये प्रति माह है जबकि Pro Plan का प्राइस 1,499 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा आपको Basic Lifetime प्लान भी मिलता है जिसकी कीमत 19,900 रुपये है जबकि Pro Lifetime प्लान का प्राइस 29,900 रुपये है।

    टेस्ला मॉडल Y की कितनी है कीमत

    वहीं बात करें टेस्ला मॉडल Y के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत की तो इसे आप 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। जबकि लॉन्ग रेंज RWD मॉडल की शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। स्टैंडर्ड एक्सटीरियर फिनिश स्टील्थ ग्रे और इंटीरियर ब्लैक है लेकिन अगर आप वाइट इंटीरियर सेलेक्ट करते हैं तो आपको 95,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।

    यह भी पढ़ें- Tesla India Launch: सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, 622KM तक की रेंज, जानें हर वेरिएंट की कीमत