Telegram Trick: टेलीग्राम में कैसे बदलें अपना फोन नंबर? यहां जानिए पूरा तरीका
Telegram Trick अन्य सुरक्षित मैसेजिंग एप्स की तरह टेलीग्राम भी यूजर्स को अपना फोन नंबर अपडेट करने की सुविधा देता है। आइए जानें डेस्कटाप और मोबाइल एप का उपयोग कर कैसे टेलीग्राम एप पर फोन नंबर बदल सकते हैं...

संतोष। किसी भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपना नंबर बदलना आसान नहीं होता है। हालांकि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नंबर अपडेट करना जरूरी होता है। यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर एकाउंट बंद हो जाता है, तो भविष्य में इससे एकाउंट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
मोबाइल से नंबर बदलने का यह है तरीका: सबसे पहले टेलीग्राम एप को ओपन करें और टाप-लेफ्ट कार्नर पर हैम्बर्गर मेन्यू पर टैप करें। अब मेन्यू से टेलीग्राम सेटिंग्स में पहुंचने के लिए सेटिंग्स पर टैप करें। मोबाइल पर टेलीग्राम सेटिंग को खोलें। अब एकाउंट सेटिंग के तहत फोन नंबर चेंज करने के लिए अपने फोन नंबर पर टैप करें। इसके बाद अगले पेज पर चेंज नंबर बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक चेतावनी संदेश दिखाई देगा, जिसमें कहा जाएगा कि यूजर्स की एड्रेस बुक में अगर आपका नंबर है, तो उन्हें यह दिखाई देगा। फिर चेतावनी को स्वीकार करने के लिए चेंज पर टैप करें और अपना नया फोन नंबर दर्ज करें। टाप-राइट कार्नर पर चेकमार्क आइकन पर टैप करने के तुरंत बाद टेलीग्राम आपको एक एसएमएस कंफर्मेशन कोड भेजेगा। इसे दर्ज करें। इसके बाद टेलीग्राम नंबर बदल दिया जाएगा।
डेस्कटाप के जरिए बदलें फोन नंबर: अगर टेलीग्राम के डेस्कटाप एप या वेब क्लाइंट का उपयोग करते हैं, तो यहां से भी अपना नंबर बदल सकते हैं। यहां भी डेस्कटाप एप में हैम्बर्गर मेन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग चुनें। फिर पाप-अप मेन्यू से अपने टेलीग्राम एकाउंट में एक नया नंबर सेट करने के लिए प्रोफाइल एडिट के विकल्प को चुनें। अपने टेलीग्राम एकाउंट में एक नया नंबर चुनने के लिए फोन नंबर वाले फील्ड पर क्लिक करें। अब फोन नंबर बदलने के लिए इंटरफेस पर दिखाई देने वाले नंबर चेंज वाले विकल्प पर क्लिक करें। अब फोन नंबर से जुड़ी प्राइवेसी चेतावनी को स्वीकार करने के लिए ओके पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नया फोन नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके द्वारा जोड़े गए नये नंबर पर कंफर्मेशन कोड आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।