Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फ्लाइट में यात्री 30000 फीट की ऊंचाई पर भी कर पाएंगे कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Aug 2018 07:35 AM (IST)

    यात्री फ्लाइट के दौरान 30000 फीट ऊपर भी इंटरनेट और कॉल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सुविधा अक्टूबर महीने से शुरू होगी

    अब फ्लाइट में यात्री 30000 फीट की ऊंचाई पर भी कर पाएंगे कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) ने हवाई यात्रियों के लिए सेल्यूलर सर्विसेज को इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। इसके चलते यात्री फ्लाइट के दौरान 30000 फीट ऊपर भी इंटरनेट और कॉल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सुविधा अक्टूबर महीने से शुरू होगी। इस सर्विस से यात्रियों को फ्लाइट में कॉल्स और इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DoT ने क्या कहा?

    DoT के कहा, “हम इनफ्लाइट कनेक्टिविटी लाइसेंस नॉर्म्स के आखिरी फेज में हैं। ऐसे में यह सर्विस टेलिकॉम ऑपरेटर्स को 2 महीने में देनी शुरू कर दी जाएगी।” साथ ही यह भी कहा कि DoT ने टेलिकॉम रेग्यूलेटरी की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए ही गाइडलाइन्स बनाई हैं। डिपार्टमेंट का प्लान पूरा होते ही लॉ मिनस्ट्री से इस सर्विस को 2 हफ्तों में सहमति मिल जाएगी।

    भारतीय ऑपरेटर्स सर्विस के पक्ष में:

    भारतीय ऑपरेटर्स फ्लाइट में इंटरनल सर्विस उपलब्ध कराने के पक्ष में है। क्योंकि इससे उनका रेवन्यू बढ़ेगा। हालांकि, इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा या नहीं इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह अनुमान लगाया गया है कि इस सर्विस के लिए सामान्य शुल्क से ज्यादा चार्ज लिया जाएगा। इसके लिए एयरलाइंस शुरुआती दौर में निवेश भी करेंगी। देखा जाए तो भारतीय ऑपरेटर्स के लिए यह आसान नहीं होगा। एक एग्जीक्यूटिव की मानें तो हर एयरक्राफ्ट को करीब 1 मिलियन डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी। वहीं, सर्विस को फ्लाइट में शुरु करने के लिए लगभग 10 दिनों का समय लगेगा।

    यह भी पढ़ें:

    आपके स्मार्टफोन से निकलने वाला रेडिएशन कितना है खतरनाक, ऐसे लगाएं पता

    ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां, नहीं तो लुट सकती है मेहनत की कमाई

    PM मोदी के इस प्लान से देश को हुआ 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा, जानिए कैसे