Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 सितंबर को डेब्यू करेगा Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन, 64MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 09:46 PM (IST)

    Tecno Phantom V Flip Launch Date Confirm टेक्नो ने एक प्रेस रिलीज शेयर किया है कि कंपनी 22 सितंबर को सिंगापुर में फ्लिप इन स्टाइल टेक्नो फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 के दौरान अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन - फैंटम वी फ्लिप पेश करेगी। कंपनी का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno मेगाबुक T1 2023 14-इंच लैपटॉप के साथ लॉन्च होगा। इसका कवर हाल ही में Alibaba.com पर देखा गया है।

    Hero Image
    Tecno Phantom V Flip की लॉन्च डेट आई सामने

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Phantom V Flip, चीनी निर्माता का पहला फ्लिप स्मार्टफोन, 22 सितंबर को Flip in Style Tecno फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 में लॉन्च होने वाला है, जो सिंगापुर में होगा। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक हो चुके हैं। \

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका कवर चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Alibaba.com पर लिस्ट किया गया है, जिससे डिजाइन का पता चलता है। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप अपने बाहरी कवर पर एक गोलाकार डिस्प्ले के साथ आ सकता है। आइए आपको स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल और फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    Tecno Phantom V Flip की लॉन्च डेट आई सामने

    टेक्नो ने एक प्रेस रिलीज शेयर किया है कि कंपनी 22 सितंबर को सिंगापुर में फ्लिप इन स्टाइल टेक्नो फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 के दौरान अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन - फैंटम वी फ्लिप पेश करेगी। कंपनी का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno मेगाबुक T1 2023 14-इंच लैपटॉप के साथ लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसका कवर हाल ही में Alibaba.com पर देखा गया है।

    यह भी पढ़ें: TECNO Phantom V Flip का स्पेक्स और डिजाइन हुआ रिवील, 64MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    Tecno Phantom V Flip की खूबियां

    लिस्टिंग से पता चलता है कि टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 8 जीबी रैम पैक कर सकता है और एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चल सकता है। यह भी बताया गया है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC चिपसेट से लैस होगा, जो ARM माली G77 GPU के साथ जुड़ा होगा।

    यह भी पढ़ें: भारत में इस कीमत पर लॉन्च होगा Tecno Phantom V Fold, स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लुभाएगा ग्राहकों का दिल

    टेक्नो फैंटम वी फ्लिप में 1,080×2,640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 480पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ फुल-एचडी+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी हो सकती है।