Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6500 रुपये से कम में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला फोन, स्पेशल सेल में इस दिन मिलेगा सस्ता

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 10:40 AM (IST)

    अगर आप भी पुराने फोन को चला कर बोर हो गए हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है। 6500 रुपये से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। हम मजाक नहीं कर रहे हैं।स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो 6-7 हजार से कम में फोन उपलब्ध करवाती हैं।

    Hero Image
    6500 रुपये से कम में खरीदें 16GB तक रैम वाला फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। मार्केट में ऐसी सी कंपनियां मौजूद हैं, जो 6-7 हजार रुपये से भी कम में एक बढ़िया हैंडसेट डिवाइस उपलब्ध करवाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी पुराने फोन को चला कर बोर हो गए हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है। 6500 रुपये से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं।

    कौन-सा फोन मिल रहा है सस्ता

    दरअसल, हम यहां TECNO Spark Go 2024 की बात कर रहे हैं। टेक्नो के इस फोन को आप 6500 रुपये से भी कम में अपना बना सकते हैं। पिछले दिनों यही फोन 6699 रुपये में ऑफर किया जा रहा था। वहीं एक बार फिर स्पेशल सेल का मौका है। इस बार कीमत और कम हो गई है।

    ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme C67 का नया वेरिएंट, चेक करें कीमत और फीचर्स

    कितने रुपये में खरीद सकते हैं फोन

    TECNO Spark Go 2024 को स्पेशल सेल में 6499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को 22 दिसंबर को खरीद सकते हैं। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है।

    TECNO Spark Go 2024 के स्पेक्स

    TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन UniSOC T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।

    TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन में डायनैमिक पोर्ट के साथ 90hz डॉट इन डिस्प्ले मिलती है।

    TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

    TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

    TECNO Spark Go 2024 स्मार्टफोन को 13MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।