Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh की बैटरी और AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, कीमत 6,999 रुपये

    TECNO ने भारत में Spark Go 2 लॉन्च किया है, जो एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें 6.67-इंच 120Hz डिस्प्ले, डायनामिक पोर्ट, DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, UniSoC T7250 प्रोसेसर, 4GB RAM और Android 15 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Ella AI भी है जो भारतीय भाषाओं में जवाब देता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये 1 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होगा।

    By Saket Singh Edited By: Saket Singh Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। TECNO ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट Go सीरीज स्मार्टफोन Spark Go 2 लॉन्च किया है, जो पिछले साल के Spark Go मॉडल का सक्सेसर है। इसमें 6.67-इंच Dot-In 120Hz डिस्प्ले और नोटिफिकेशन्स के लिए Dynamic Port फीचर है। इसमें DTS Dual Stereo स्पीकर्स हैं और ये UniSoC T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम से लैस है। फोन Android 15 पर रन करता है, 4 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस का वादा करता है और इसमें Ella AI है जो भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में जवाब दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में नौ नेटवर्क कम्युनिकेशन फीचर भी है, जो मोबाइल सिग्नल न होने पर भी जरूरी कम्युनिकेशन फंक्शन्स को काम करने देता है। इसमें 5000mAh बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    TECNO Spark Go 2 के क्विक स्पेसिफिकेशन्स

    • 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67-इंच (1600 x 720 पिक्सल) HD+ डिस्प्ले।
    • Mali-G57 MP1 GPU के साथ 1.8 GHz ऑक्टा-कोर UNISOC T7250 12nm प्रोसेसर।
    • 4GB LPDDR4X RAM, 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज, microSD से एक्सपांडेबल मेमोरी।
    • Android 15 पर बेस्ड HiOS 15।
    • डुअल सिम (नैनो + नैनो + microSD)।
    • f/1.85 अपर्चर, डुअल-LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा।
    • डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP फ्रंट कैमरा।
    • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर।
    • डायमेंशन्स: 165.6x77x8.25mm; वज़न: 186 ग्राम।
    • 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स।
    • डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए (IP64 रेटिंग्स)।
    • कनेक्टिविटी: डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n (2.4GHz), Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C।
    • 15W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी।

    कीमत और उपलब्धता

    TECNO Spark Go 2 को इंक ब्लैक, स्पेक्ट्रल ग्रे, वेल व्हाइट और टरक्वाइज ग्रीन कलर्स में ऑफर किया गया है। इसकी कीमत 4GB + 64GB मॉडल के लिए 6,999 रुपये रखी गई है। ये 1 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 5G सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट आई सामने, भारत में Amazon-Flipkart के जरिए होगी उपलब्ध