Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark 9T मिल रहा है Amazon Sale में सिर्फ 499 रुपये में, जानिए इस शानदार ऑफर के बारे में

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 03:31 PM (IST)

    Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की सेल Amazon पर शुरू चुकी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 9299 रुपये की कीमत में हाल ही में लॉन्च किया है। लेकिन अमेज़न पर अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tecno Spark 9T photo credit- Tecno and Amazon India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की पहली सेल Amazon पर शुरू चुकी है। इस फोन को कंपनी ने 9,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि अमेज़न पहली सेल में इसे सिर्फ 499 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका दे रही है। जानिए इस ऑफर को विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ये ऑफर

    Amazon पर Tecno Spark 9T स्मार्टफोन SBI क्रेडिट कार्ड के ऑफर के साथ मिल रहा है। इस ऑफर के तहत SBI क्रेडिट कार्ड धारक Non EMI ट्रांजेक्शन पर 750 रुपये तक का 10% इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस ऑफर के बाद आपको यह फोन आपको 8,549 रुपये की कीमत का पड़ेगा।

    लेकिन आप इस फोन को 500 रुपये से भी कम की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर के विकल्प को चुनना होगा। अमेज़न इस फोन पर पूरे 8,800 तक रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक अपने पुराने फोन के बदले इस नए फोन को एक्सचेंज कर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको दिखने में एक अच्छे स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। फिर अगर आपको पुराने फोन पर पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो 9,299 रुपये की कीमत वाला Tecno Spark 9T स्मार्टफोन आपको 499 रुपये की कीमत में पड़ जायेगा।

    Tecno Spark 9T के फीचर्स

    • प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में 2.3 GHZ का MediaTek Helio G35 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

    • डिस्प्ले - इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डॉट डिस्प्ले मिलता है।

    • कैमरा – कंपनी ने इसमें 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा डुअल फ्लेश लाइट के साथ दिया गया है।

    • रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 4 GB रैम के साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है जिससे कुल मिलाकर 7 GB रैम मिलेगी. फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।

    • ओएस – यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।

    • बैटरी- इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी है। इसको चार्ज करने के लिए 18 W का फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

    • नेटवर्क - यह एक 4G स्मार्टफोन है।

    • रंग- यह फोन Atlantic Blue और Turquoise Cyan जैसे 2 कलर में बाज़ार में उपलब्ध हैं।