Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा TECNO Spark 9, यहां जानें संभावित स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 11:15 AM (IST)

    TECNO भारत में अपने नए स्मार्टफोन TECNO Spark 9 को 18 जुलाई को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर 5000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्पले मिलता है। इस फोन की कीमत 10 हजार से कम होगी।

    Hero Image
    TECNO Spark 9 जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 9 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। डिवाइस को हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया था। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 11GB तक की कुल रैम और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आ सकता है। बता दें कि कंपनी 18 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले अमेज़न पर लिस्ट हुआ Tecno Spark 9

    • Tecno Spark 9 भारत में कंपनी का अगला बजट स्मार्टफोन होगा। इस फोन के 5,000mAh की बैटरी और हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आने की संभावना है।
    • अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार, Spark 9 अमेज़न एक्सक्लूसिव डिवाइस होगा। यह दो कलर ऑप्शन इंफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर (ब्लू) में पेश किया जाएगा।
    • बताया जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। फोन में 11GB रैम के साथ आएगा, जिसमें वर्चुअल रैम को शामिल किया जाएगा।

    Tecno Spark 9 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    • स्मार्टफोन में आपको 5GB वर्चुअल रैम फीचर दिया जाएगा, जो रैम के तौर पर कुछ इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करेगा।
    • इसके साथ ही फोन के डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। Tecno Spark 9 में आपको 6.6-इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च मिलेगा, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट के HD+ पैनल के होने की बात कही गई है।
    • फोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन होने संभावना है।
    • वहीं अगर कैमरे की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि अभी हमें इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसमें कितने MP का कैमरा होगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल के पास एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।
    • बताया जा रहा है कि इस फोन में यूजर को MediaTek Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner