Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pova Curve 5G भारत में 29 मई को होगा लॉन्च, AI फीचर्स से होगा लैस; खास होगा डिजाइन

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:00 AM (IST)

    Tecno ने भारत में Pova Curve 5G के जल्द लॉन्च की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर टीजर्स में फोन के डिजाइन को शोकेस किया गया है। ये दो कलर ऑप्शन्स और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलने की चर्चा है। इसमें AI फीचर्स जैसे Ella वॉयस असिस्टेंट शामिल होंगे।

    Hero Image
    Tecno Pova Curve 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno Pova Curve 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। टेक्नो ने सोशल मीडिया पर टीजर्स शेयर कर फोन के डिजाइन की जानकारी दी है। Tecno Pova Curve 5G दो कलर ऑप्शन्स और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। ये कई AI-बेस्ड फीचर्स से लैस होगा। टेक्नो Pova Curve 5G को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल करेगा। इसमें ट्राइएंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। Tecno Pova Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 SoC होने की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pova Curve 5G कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा

    Tecno Pova Curve 5G को भारत में 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे स्टारशिप्स के एयरोडायनामिक फॉर्म से इंस्पायर्ड नए बैक पैनल डिजाइन के साथ टीज किया गया है। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा और ये रियालएबल 5G कनेक्टिविटी और AI-पावर्ड स्मार्टर इंटरफेस देने का दावा करता है। हैंडसेट में टेक्नो का इन-हाउस वॉइस असिस्टेंट Ella होगा और इसमें AI Privacy Blurring, Circle to Search जैसे कई AI फीचर्स होंगे।

    टेक्नो इंडिया ने X पर ऑफिशियल इमेज पोस्ट की हैं, जिसमें Tecno Pova Curve 5G ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में दिख रहा है। फ्लिपकार्ट ने भी अपनी वेबसाइट पर डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है, जो इसके अराइवल को टीज किया गया है। इसमें ट्राएंगुलर रियर कैमरा आइलैंड है, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर्स और LED फ्लैश हैं। सेंसर्स पैनल पर वर्टिकली अरेंज्ड हैं।

    Tecno Pova Curve 5G के डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए सेंटर में होल-पंच कटआउट है। हैंडसेट में साइड में ऑरेंज रंग का बटन है, जो शायद पावर बटन होगा। कैमरा मॉड्यूल के नीचे ऑरेंज-एक्सेंटेड स्ट्रिप भी है। इसमें बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए Intelligent Signal Hub System होगा।

    ट्रांसियन होल्डिंग्स की सब्सिडियरी ने अभी Pova Curve 5G की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, हाल की रूमर्स से पता चला है कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है। इसे Android 15 के साथ शिप करने और 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश करने की बात कही गई है।

    यह भी पढ़ें: BSNL 5G: सरकारी टेलीकॉम कंपनी की सबसे बड़ी तैयारी, इन शहरों में शुरू हुई 5जी टेस्टिंग