Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48MP कैमरे वाले इस 5G फोन के नए वेरिएंट की सेल आज, कीमत 11 हजार से भी कम

    Tecno POP 9 5G को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। अपनी लॉन्च के वक्त ये फोन 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट में मौजूद था। बीते दिनों कंपनी फोन के एक नए 8GB + 128GB वेरिएंट को पेश किया था। आज इसी नए वेरिएंट की सेल शुरू होने जा रही है। आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट की कीमत और फोन के बाकी फीचर्स।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 08 Jan 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    Tecno POP 9 5G के नए वेरिएंट की सेल आज होने जा रही है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno POP 9 5G के एक नए 8GB + 128GB वेरिएंट को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया था और अब इस नए वेरिएंट की सेल आज यानी 8 जनवरी से शुरू होने जा रही है। फोन को ओरिजनली देश में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। अब तक ये केवल 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट में उपलब्ध था। नई मेमोरी के अलावा फोन के बाकी हार्डवेयर सेम हैं। Tecno POP 9 5G में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, NFC सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में बाकी जानकारियां।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno POP 9 5G की कीमत

    स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत Tecno POP 9 5G के नए 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। नया 8GB/128GB मॉडल आज यानी 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST से Amazon पर उपलब्ध होगा। Tecno POP 9 5G को मिडनाइट शैडो, एज़्योर स्काई और ऑरोरा क्लाउड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी बॉक्स में दो मोबाइल स्किन दे रही है।

    अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत

    • 4GB + 64GB 8,499 रुपये
    • 4GB + 128GB 9,499 रुपये
    • 8GB + 128GB 10,999 रुपये

    Tecno POP 9 5G स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले की बात करें तो इसमें में 6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका रेजोल्यूशन 1600 X 720 पिक्सल है।

    इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट भी है। टेक्नो का ये फोन अब 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 8GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट भी है। ये फोन Android 14 OS पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, POP 9 5G के रियर में 48MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का शूटर है। Tecno POP 9 5G में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में स्पलैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस, इन्फ्रारेड सेंसर, डुअल स्पीकर और NFC का भी सपोर्ट है।

    यह भी पढ़ें: रॉकेट जैसी स्पीड और परफॉर्मेंस भी धांसू, लॉन्च हुआ GTX 50 सीरीज GPU, तगड़ा होगा गेमिंग एक्सपीरियंस