Tecno Phantom X2: बेहतरीन फीचर्स के साथ सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन, साथ में मिल रहे ढेर सारे ऑफर
Tecno Phantom X2 फोन डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट और 64MP ट्रिपल कैमरे से लैस प्रीमियम स्मार्टफोन है। आज इसकी सेल शुरू हो गई। अभी इसमें बहुत से ऑफर्स चल रहे हैं। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Phantom X2 की लॉन्चिंग के साथ ही इसके प्री-ऑर्डर की बुकिंग शुरू हो गई थी। आज से इस डिवाइस की सेल भारत में शुरू हो गई है। फैंटम एक्स2 डुअल-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस यह फोन यूनीक डिजाइन के साथ आता है। इसकी कीमत 50,000 रुपये के भीतर है।
टेक्नो फैंटम एक्स2 की पहली सेल शुरू
Tecno Phantom X2 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो गई। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इसमें Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इस डिवाइस में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं- स्टारडस्ट ग्रे और मूनलाइट सिल्वर।
टेक्नो फैंटम एक्स2 स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो फैंटम एक्स2 की फैन्सी डिजायन इसे इस सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन से अलग करती है। यह 1080 x 2400 पिक्सल के फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.8 इंच के डुअल-कर्व्ड पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें AMOLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
क्या हैं कैमरा फीचर्स
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP तृतीयक सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। अपफ्रंट में सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें 32MP का लेंस दिया गया है। पीछे का मुख्य कैमरा 60fps पर 4K वीडियो शूट करने में सक्षम है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी है। फ्रंट कैमरा 1080p रेजोल्यूशन पर वीडियो कैप्चर कर सकता है।
फोन की बाकी खूबियां
यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा ऑपरेट होता है, जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग और ऑडियो के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है, क्योंकि इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है।
एक मामले में यह फोन बाकी प्रतिद्वंदियों से पीछे रह जाता है। 2023 में लॉन्च होने के बावजूद यह Android 12 OS पर चलता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जल्द ही Android 13 अपडेट मिलने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।