Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्स में आसानी से आने वाले इस छोटू से फोन की सेल हुई लाइव, 64MP कैमरे के साथ आता है डिवाइस; जानिए कीमत

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 12:44 PM (IST)

    Tecno Phantom V Flip 5G amazon Sale Live टेक्नो के Tecno Phantom V Flip 5G को लेकर यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। टेक्नो ने भारतीय ग्राहकों के लिए Tecno Phantom V Flip 5G की अर्ली बर्ड सेल लाइव कर दी है। पर्स और पॉकेट में आसानी से आने वाले इस फोन की कीमत 50 हजार से कम है।

    Hero Image
    पर्स में आसानी से आने वाले छोटू से फोन Tecno Phantom V Flip 5G की सेल हुई लाइव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नो के Tecno Phantom V Flip 5G को लेकर यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। टेक्नो ने भारतीय ग्राहकों के लिए Tecno Phantom V Flip 5G की अर्ली बर्ड सेल लाइव कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइज में छोटू सा लगने वाले इस फोन की कीमत 50 हजार से कम रखी गई है। आइए जल्दी से Tecno Phantom V Flip 5G की कीमत और डिस्काउंट डील की जानकारी चेक कर लेते हैं-

    Phantom V Flip 5G की कीमत

    • Phantom V Flip 5G को कंपनी ने 49,999 रुपये में पेश किया है। फोन को यूजर्स दो कलर ऑप्शन Iconic Black और Mystic Dawn में खरीद सकते हैं।
    • Phantom V Flip 5G को SBI Credit Card के साथ 1250 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए 5000 रुपये की मिनिमम खरीदारी करने की जरूरत होगी।
    • फोन की खरीदारी SBI Credit Card के साथ ईएमआई ट्रांजेक्शन पर करते हैं तो 1500 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसके लिए 5000 रुपये की मिनिमम खरीदारी करने की जरूरत होगी।
    • Phantom V Flip 5G को SBI Debit Card के साथ 1000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए 5000 रुपये की मिनिमम खरीदारी करने की जरूरत होगी।
    • Phantom V Flip 5G की खरीदारी अमेजन से करते हैं तो 37500 रुपये की बचत एक्सचेंज ऑफर में की जा सकती है। हालांकि, इसके लिए पुराने फोन की स्थिति भी मायने रखेगी।

    ये भी पढ़ेंः 7000 से कम कीमत में मोटोरोला ने पेश किया moto e13, नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन

    Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले- Phantom V Flip स्मार्टफोन को 6.9 इंच मेन डिस्प्ले और 1.32 इंच सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
    • रैम और स्टोरेज- टेक्नो के TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
    • डिजाइन- Phantom V Flip स्मार्टफोन को Cosmic डिजाइन स्टाइल के साथ लाया गया है।
    • कैमरा- TECNO Phantom V Flip को सेल्फी के शौकीन यूजर्स के लिए 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है। इस फोन में यूजर्स को 64MP रियर कैमरा मिलेगा।
    • बैटरी और चार्जिंग- TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को 45W फास्ट चार्जिंग फीचर और 4000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। नया फोन मात्र 10 मिनट में 33 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner