Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Camon 20 : इस दिन भारत में एंट्री मारेंगे टेक्नो के ये जानदार फोन, फीचर्स भी होंगे शानदार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 24 May 2023 03:49 PM (IST)

    Tecno ने हाल ही में नाइजीरिया में अपना नया Tecno camon 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस सीरीज में तीन फोन शामिल किए जाएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Tecno soon to launch its new Tecno camon 20 series in India on 27 may

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno भारत में अपने Camon सीरीज स्मार्टफोन्स का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने भारत में Tecno Camon 20 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है। बता दें कि इस महीने नाइजीरिया में Tecno Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद की जा रही है कि Tecno भारत में भी यही स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें कि Tecno Camon 20 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Tenco Camon 20, Tecno Camon 20 Pro और Tecno Camon 20 Pro 5G शामिल हैं ।

    मिलेंगे ये फीचर

    Tecno ने पुष्टि की है कि Camon 20 सीरीज के स्मार्टफोन सेंसर-शिफ्ट टेक्नोलॉजी, RGBW प्रो और पोर्ट्रेट मास्टर जैसे फोटोग्राफी-सेंट्रिक फीचर्स के साथ आएंगे। टेक्नो ने कैमॉन 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की लॉन्च तारीख की घोषणा करने के लिए ट्विटर का उपयोग किया। स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि Tecno Camon 20 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में 27 मई को लॉन्च होंगे।

    Tecno Camon 20 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    Tecno Camon 20 स्मार्टफोन Glacier Glow, Predawn Black और Serenity Blue कलर वेरिएंट में आएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । इसमें 1080×2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है। यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा ऑनबोर्ड रैम को को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Tecno Camon 20 का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो Tecno Camon 20 सीरीज में क्वाड फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्टैंडर्ड Tecno Camon 20 मॉडल के प्राइमरी कैमरे में 64-मेगापिक्सेल सेंसर है, जो 2-मेगापिक्सेल सेकेंडरी कैमरा और AI सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Tecno Camon 20 Pro 5G में MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 8050 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। दूसरी ओर, Tecno Camon 20 Pro वेरिएंट में 6nm Helio G99 प्रोसेसर शामिल है। ये दोनों मॉडल 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता भी देते हैं।