Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Weekly Roundup: नए iPhone 15 की लॉन्चिंग से लेकर WhatsApp को मिले जबरदस्त फीचर तक, पढ़ें टेक की बड़ी खबरें

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 03:33 PM (IST)

    Tech Weekly Roundup एपल ने आखिरकार 12 सितंबर की रात आने इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया आईफोन 15 के अलावा कंपनी ने ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश किया। इसके अलावा विंडो 11 पर का बड़े अपडेट मिले। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

    Hero Image
    यहां पढ़ें इस हफ्ते टेक जगत की बड़ी खबरें

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते हफ्ते टेक के लिए काफी बड़ा हफ्ता रहा। आईफोन लवर्स बेसब्री से आईफोन 15 का इंतजार कर रहे थे। एपल ने आखिरकार 12 सितंबर की रात आने इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन 15 के अलावा कंपनी ने ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश किया। इसके अलावा विंडो 11 पर का बड़े अपडेट मिले। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

    Windows 11 यूजर्स को मिला नया फीचर

    माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश किया है। ये अपडेट विंडोज यूजर्स के पेंट के साथ मिलने वाला है। जी हां माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 इनसाइडर बिल्ड पर पेंट ऐप का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। बता दें कि पेंट का लेटेस्ट वर्जन के साथ आपको एक टूल मिल रहा है, जो एक बटन के क्लिक से किसी भी इमेज से बैकग्राउंट को हटा सकता है। यह वर्जन फिलहाल डेव और कैनरी चैनल्स में विंडोज 11 इनसाइडर्स के लिए उपलब्ध है।

    इवेंट में लॉन्‍च हुई Apple की नई स्मार्टवॉच

    Apple ने लाइव इवेंट में लेटेस्ट ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश कर दिया है। आपको बता दें, लेटेस्ट एपल वॉच कई दमदार फीचर्स के साथ पेश हुई है। एपल ने Apple Watch Ultra को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगल चार्ज पर 36 घंटे और लो पॉवर पर 72 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।

    यह 100% कार्बन न्यूटरल है। एपल वॉच अल्ट्रा 2 के अलावा एपल ने Apple Watch SE को पेश किया है। इसकी कीमत 249 डॉलर रखी गई है।

    48MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ आईफोन 15

    Apple के CEO ने Apple iPhone 15 की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट, नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दो गुना बैटरी लाइफ दी गई है। नए आईफोन 15 को चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा पेश किया है। आईफोन 15 799 डॉलर में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में आएगा।

    लॉन्च हुआ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max

    iPhone 15 Pro को नए टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। यह अब तक सबसे हल्का और पतला आईफोन प्रो मॉडल है। iPhone 15 Pro मे 6.1 इंच का डिस्प्ले और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max 4 कलर ऑप्शन में आएंगे। iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है।

    Google ने अपने यजर्स के लिए पेश किया नया अपडेट

    Google अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसकी मदद अब अपनी किसी भी डिवाइस को खोजना बहुत आसान है। सीधी भाषा में कहें तो कंपनी ने अपने फाइंड माई डिवाइस फीचर को एक नया अपडेट दिया है। अब आपको इसमें नए डिजाइन और बदलाव देखने को मिलेंगे। नए अपडेट के साथ एंड्रॉइड यूजर्स को नए लोगो को देखने का मौका मिलेगा। इसमें मैप्स पिन लोगो को हटाकर अब एक मॉर्डन लोगो का उपयोग किया जा रहा है।

    19GB तक RAM के साथ आया Honor 90 5G

    Honor 90 5G को 200MP+12MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं रैम और स्टोरेज की बात करें तो Honor 90 5G फोन को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसके अलावा, फोन में 256GB और 512GB स्टोरेज मिलती है। Honor 90 5G के लिए यूजर्स को 2 सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा मिलेगी। वहीं सिक्योरिटी के लिए कंपनी की ओर से अगले तीन साल तक अपडेट दिया जाएगा।