Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Sky ने यूजर्स को दिया Free चैनल्स का तोहफा, तीन नए चैनल्स लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2020 02:44 PM (IST)

    Tata Sky ने अपने सेट-टॉप बॉक्स (STB) की कीमतों में बदलाव किए थे। वहीं अपने SD STB को भी बंद कर दिया था

    Tata Sky ने यूजर्स को दिया Free चैनल्स का तोहफा, तीन नए चैनल्स लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। DTH सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए चैनल पेश किए हैं। इन तीनों चैनल्स को Tata Sky के फ्री टू एयर (FTA) कॉम्पलिमेंट्री पैक के तहत पेश किया गया है। इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट के जरिए मिली है। इससे पहले कंपनी ने अपने सेट-टॉप बॉक्स (STB) की कीमतों में बदलाव किए थे। वहीं, अपने SD STB को भी बंद कर दिया था। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लगातार बदलाव कर रही है जिससे वो यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं तीन नए चैनल्स: कंपनी ने जो तीन नए चैनल्स लॉन्च किए हैं उनमें R9 TV, Sahara Samay और Nandighosa TV शामिल हैं। पहला चैनल R9 TV का चैनल नंबर 586 है। यह एक हिंदी न्यूज चैनल है। दूसरा चैनल Sahara Samay है। यह भी हिंदी न्यूज चैनल है। इसमें पॉलिटिक्स, क्षेत्रीय, विश्व, खेल जैसे समाचार देखने को मिलेंगे। इसका चैनल नंबर 1157 है। तीसरा चैनल Nandighosa TV है। यह एक ओडिशा न्यूज चैनल है। इसका चैनल नंबर 1776 है।

    DreamDTH की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Sky ने अपने न्यूनतम रिचार्ज की कीमत 150 फीसद तक बढ़ाने की बात कही थी। ऐसे में अगर कोई यूजर अब न्यूनतम रिचार्ज कराना चाहात है तो उन्हें ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि यूजर को अब 20 रुपये के रिचार्ज के बजाय 50 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। आपको बता दें कि Airtel Digital TV और D2h के न्यूनतम रिचार्ज का शुल्क 50 रुपये है। वहीं, Dish TV के न्यूनतम रिचार्ज का शुल्क 10 रुपये है।

    इससे पहले कंपनी ने Jingalala Appiness ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इस ऑफर को सभी मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत यूजर्स Tata Sky Mobile ऐप के कंटेंट को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। आपको बता दें कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है जो केवल Tata Sky Mobile ऐप के लिए ही वैध है।