Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jio से पहले Tata Sky ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च, 100Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा प्लान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Aug 2018 02:49 PM (IST)

    इस सर्विस को फिलहाल 12 शहरों मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद, ठाणे और मीरा-भायन्दर में पेश किया गया है

    Jio से पहले Tata Sky ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च, 100Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा प्लान

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लॉन्च होने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी प्राइस वॉर का आगाज कर दिया है। टेलिकॉम कंपनी के अलावा अब डीटएच कंपनी Tata Sky ने जियो गीगाफाइबर को चुनौती देने के लिए अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को पेश किया है। इसे फिलहाल 12 शहरों में उपलब्ध कराया गया है। इसमें मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद, ठाणे और मीरा-भायन्दर शामिल हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में यह सर्विस उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Sky Broadband प्लान्स की डिटेल्स:

    एक महीने वाले प्लान्स की डिटेल:

    999 रुपये का प्लान में 5Mbps की स्पीड, 1,150 रुपये में 10Mbps की स्पीड, 1,500 रुपये में 30Mbps और 1800 रुपये में 50Mbps स्पीड दी जाएगी। ये अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इन सभी की वैधता 1 महीने की है। आपको बता दें कि ग्राहकों को 1,200 रुपये इंस्टालेंशन चार्ज देना होगा। वहीं, ग्राहकों को वाई-फाई राउटर फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 999 रुपये में 60 जीबी डाटा प्लान और 1,250 रुपये में 125 जीबी डाटा प्लान भी उपलब्ध कर रही है। इसकी वैधता भी 1 महीने की होगी।

    तीन महीने वाले प्लान्स की डिटेल:

    2,997 रुपये में 5Mbps, 3,450 रुपये में 10Mbps, 4,500 रुपये में 30Mbps, 5,400 रुपये में 50Mbps और 7,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड ऑफर की जा रही है। ये सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इसके अलावा 60 जीबी डाटा प्रतिमाह 3 महीने के लिए 2,997 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं, 125 जीबी डाटा प्रतिमाह 3 महीने के लिए 3,750 रुपये में दिया जा रहा है।

    पांच महीने वाले प्लान्स की डिटेल:

    4,995 रुपये में 5Mbps की स्पीड, 5,750 रुपये में 10Mbps, 7,500 रुपये में 30Mbps, 9,000 रुपये में 50 Mbps और 12,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड दी जा रही है। साथ ही 60 जीबी डाटा प्रतिमाह 5 महीने के लिए 4,995 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं, 125 जीबी डाटा प्रतिमाह 5 महीने के लिए 6,250 रुपये में दिया जा रहा है।

    आपको बता दें कि इनके अलावा 9 महीने और सालभर वाले प्लान्स भी उपलब्ध हैं। इनकी डिटेल्स टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की वेबसाइट पर दी गई हैं। https://www.tataskybroadband.com/#planzone इस लिंक पर जाकर आप प्लान्स की डिटेल पढ़ सकते हैं।

    रिलायंस जियो गीगाफाइबर:

    रिलायंस जियो गीगाफाइबर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं लेकर आने वाला है। मुकेश अम्बानी की कंपनी ने सेवा के लॉन्च को तो कन्फर्म कर दिया है। लेकिन अब तक इसके तहत आने वाले प्लान की डिटेल्स की घोषणा नहीं की गई है। गीगाफाइबर की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने बताया था की यह सेवा यूजर्स की रूचि के आधार पर कार्य करेगी। कंपनी ने अगस्त महीने में इस सेवा को लॉन्च किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की अगस्त में यूजर्स द्वारा कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन/रिस्पॉन्स के आधार पर कंपनी अगले महीने यानि सितम्बर में इसके प्लान्स की घोषणा और यह सेवा किस प्रदेश से शुरू की जाएगी इसकी घोषणा कर सकती है।

    इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-jio-gigafiber-preview-offer-all-you-need-to-know-18323427.html

    यह भी पढ़ें:

    Redmi Y2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, 64 जीबी वेरिएंट ओपन सेल में उपलब्ध

    Nokia 6.1 Plus का इंतजार होगा खत्म, 16MP फ्रंट कैमरा के साथ होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream

    Portronics ने लॉन्च किया 7-इन-1 USB मल्टीमीडिया हब, जानें इसके फीचर्स और कीमत