Move to Jagran APP

Tata Sky Binge+ एंड्राइड सेट-टॉप बॉक्स 16 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च

Tata Sky बाजार में अपना एंड्राइड सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो कि बाजार में 16 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है

By Renu YadavEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 09:41 AM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:12 AM (IST)
Tata Sky Binge+ एंड्राइड सेट-टॉप बॉक्स 16 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च
Tata Sky Binge+ एंड्राइड सेट-टॉप बॉक्स 16 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tata Sky अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एंड्राइड आधारित सेट-टॉप को बाजार में उतारने वाली है। इस सेट-अप को Tata Sky Binge+ नाम से 16 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई खबरों के अनुसार यह सेट-अप बॉक्स Android 9 Pie ओएस को सपोर्ट करेगा और इसका निर्माण पेरिस स्थित ‘Technicolor' कंपनी द्वारा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Sky का यह नया डिवाइस Amazon Prime Video और Netflix की तरह ही OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस देगा, जिस पर यूजर्स वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

loksabha election banner

Dream DTH की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च से पहले Tata Sky Binge+ सेट-अप बॉक्स की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस डिवाइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सामने आई लीक्स के अनुसार यह डिवाइस एथरनेट और वाई-फाई कनेक्शन की मदद से OTT कंटेंट देखने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा यूजर्स सैटेलाइट डिश से कनेक्टेड RF cable के जरिए भी Tata Sky Binge+ को कनेक्ट करके लाइव टीवी भी देख सकते हैं।

Tata Sky Binge+ की लीक इमेज की बात करें तो इस सेट-अप बॉक्स के साथ यूजर्स को एक महीने की टाटा स्काई बिंज सर्विस कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन के तौर पर प्राप्त होगी। जैसा कि इस साल मई में लॉन्च किए गए Amazon Fire TV Stick - Tata Sky Edition में मुहैया कराया गया था। इस सर्विस में यूजर्स को बंडल में Eros Now, Hungama Play, Hotstar और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म से कंटेंट दिया गया था। हालांकि Amazon Fire TV Stick - Tata Sky Edition खरीदने वाले यूजर्स के लिए अमेजन प्राइम की तीन महीने की सदस्यता मुफ्त नहीं थी।

Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स के फीचर्स की बात करें तो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ब्रॉडकॉम BCM72604 B प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही यह डिवाइस 2 जीबी रैम और 8 जीबी रैम स्टोरेज से लैस हो सकता है। बेहतर ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए इस सेट-टॉप बॉक्स में ब्रॉडकॉम वीडियोकोर वी एचडब्ल्यू जीपीयू का उपयोग किया किया जा सकता है। हालांकि पूरे फीचर्स और कीमत की जानकारी के लिए इस डिवाइस के लॉन्च होने का इंतजार करना पड़ेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.