Tata का शानदार ऑफर, 49 रुपये के रिचार्ज में पाएं 30 दिनों के लिए मुप्त 4 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
Tata Binge Starter pack टाटा प्ले (Tata Play) की तरफ से Binge Starter Pack लॉन्च किया है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से..

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टाटा प्ले (Tata Play) की तरफ से एक शानदार प्लान पेश किया गया है, जिसे Binge Starter पैक के नाम से लॉन्च किया गया है। यह Tata Play का सबसे किफायती प्लान हैं, जो मोबाइल डिवाइस पर ओवर द टॉप (OTT) कंटेंट का एक्सेस देता है। बिंज स्टार्टर प्लान मात्र 49 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में 30 दिनों तक मुफ्त में चार पॉप्युलर ओटोटी प्लेटफॉर्म Eros Now, Hungama, Showroom, Zee5 का सब्सिक्रिप्शन मिलता है।
49 रुपये वाले प्लान के फायदे
टाटा बिंज स्टार्टर प्लान में यूजर्स को सात दिनों के लिए मुफ्त Tata Play सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स एक साथ तीन मोबाइल डिवाइस में ओटीटी कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। मतलब इस प्लान के एक बार एक्टिव होने के बाद आपको तीन मोबाइल डिवाइस पर Eros Now, Hungama, Showroom, Zee5 समेत कई प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल जाएगा। टाटा प्ले की तरफ से 149 रुपये और 299 रुपये में पहले ही बेसिक और प्रीमियम पैक लॉन्च किया जा चुका है।
रिचार्ज के वक्त इन बातों का दें ध्यान
टाटा विंज स्टार्टर प्लान को लेकर यूजर्स को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि टाटा प्ले बिंज स्टार्टर पैक टीवी या वेब पर ओटीटी कंटेंट के स्ट्रीमिंग की अनुमति नहीं देता है। इस प्लेटफॉर्म से यूजर्स को फिल्में और टीवी शो देखने के लिए आपको अपने डिवाइस पर टाटा प्ले बिंज ऐप इंस्टॉल करना होगा। स्टार्टर पैक खासतौर पर टाटा प्ले (Tata Play) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए एक्टिव डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होगी। हालांकि मोबाइल डिवाइस पर टाटा प्ले बिंज ऐप से कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे।
टाटा स्काई की टाटा प्ले के नाम से हुई थी री-ब्रांडिंग
टाटा प्ले बिंज ऐप को जनवरी में टाटा स्काई की जगह रीब्रांड किया गया था। इसका मकसद एक ही जगह 13 ओटीटी ऐप के कंटेंट को एक्सेस किया जा सके। यह आपके डीटीएच कनेक्शन के लिए आपके पास मौजूद लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ काम करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।