Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण को लेकर NASA की मोबाइल यूजर्स को चेतावनी, ये गलती की तो होगा बड़ा नुकसान!

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:00 PM (IST)

    8 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है। इस खगोलीय घटना को लेकर बहुत से लोग काफी उत्साह में रहते हैं। कुछ के जेहन में इस घटना की फोटोग्राफी करने के विचार आता है। लेकिन NASA ने कहा है कि ऐसा करने से फोन का सेंसर खराब हो सकता है। हैंडसेट में खराबी आ सकती है।

    Hero Image
    मोबाइल यूजर्स को नासा ने दी चेतावनी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल यूजर्स के लिए NASA ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है। यह वॉर्निंग ऐसे यूजर्स को दी गई है, जो साल के पहले सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) को अपने कैमरे में कैद करने की प्लानिंग बना रहे हैं। नासा ने कहा है कि अगर स्मार्टफोन से सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी करते हैं तो यूजर्स को कुछ खास बातों का बेहद ख्याल रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर ऐसा नहीं करते हैं तो मोबाइल का सेंसर खराब हो सकता है। अगर फोन को रिपेयर नहीं कराना चाहते हैं तो आपको नासा के इन टिप्स को जरूर ध्यान से जान लेना चाहिए।

    मोबाइल यूजर्स को नासा की वॉर्निंग

    8 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है। इस खगोलीय घटना को लेकर बहुत से लोग काफी उत्साह में रहते हैं। कुछ के जेहन में इस घटना की फोटोग्राफी करने के विचार आता है। लेकिन NASA ने कहा है कि ऐसा करने से फोन का सेंसर खराब हो सकता है। हैंडसेट में खराबी आ सकती है।

    यूट्यूबर ने पूछा सवाल

    दरअसल, एक MKBHD नाम के एक यूट्यूबर ने नासा को टैग करके पूछा कि फोन के सेंसर को सूर्यग्रहण के समय उसके सामने करने से सेंसर जल जाएगा। मुझे इस बात का अभी तक कोई रिप्लाई नहीं मिला। इसलिए निश्चित नहीं कहा जा सकता है कि ऐसा होगा या नहीं।

    इस पर नासा ने रिप्लाई दिया और कहा कि उनके फोटो डिपार्टमेंट के मुताबिक ऐसी स्थिति में आपका कैमरा सेंसर जल सकता है। अगर सूर्य की तरफ कैमरे के सेंसर को प्वाइंट करते हैं तो फोन डैमेज हो सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए नासा के टिप्स

    इसके साथ ही नासा ने सूर्यग्रहण की घटना को कैमरे में कैद करने की चाहत रखने वालों के लिए खास टिप्स भी दिए हैं। नासा ने कहा है कि जब सूर्य आंशिक रूप से ढका हुआ है तो स्पेशल सौर फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटोग्राफी करें। ग्रहण की फोटोग्राफी करने के लिए कैमरे से ज्यादा अपका टैलेंट खास मायने रखता है।

    कब है सूर्यग्रहण की टाइमिंग?

    2024 का पहला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को रात 2.22 बजे तक होगा। यह घटना 5 घंटा 10 मिनट की होगी।

    ये भी पढ़ें- Tech layoffs 2024: नहीं थम रहा छंटनी का दौर! 2024 में अब तक इतने एम्प्लॉई की जा चुकी नौकरी