Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 5G: यूजर्स की होगी मौज, शुरू होने वाली हैं 5G सेवाएं; ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पहली वीडियो कॉल

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 02:00 PM (IST)

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बहुत जल्द ग्राहकों के लिए पूरे देश में 5G सर्विस टेस्ट करने जा रही है। दरअसल केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दूरसंचार विभाग ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ दूरसंचार विभाग ने कैप्शन दिया है- BSNL 5G इनेबल्ड वीडियो कॉल की टेस्टिंग सफल रही।

    Hero Image
    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पहली BSNL 5G वीडियो कॉल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा चुके हैं। ऐसे में ग्राहकों के पास बीएसएनएल का ही ऑप्शन बचता है।  बीएसएनएल की 5G सेवा शुरू होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अच्छी बात ये है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बहुत जल्द ग्राहकों के लिए पूरे देश में 5G सर्विस टेस्ट करने जा रही है। दरअसल, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दूरसंचार विभाग ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 5G की सफल रही टेस्टिंग

    दरअसल, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस वीडियो में पहली BSNL 5G वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं। वीडियो कॉल में सिंधिया एक महिला को वीडियो कॉल करते नजर आए हैं।

    इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ दूरसंचार विभाग ने कैप्शन दिया है- BSNL 5G इनेबल्ड वीडियो कॉल की टेस्टिंग सफल रही।मालूम हो कि बीएसएनएल पूरे देश में अपनी 4G सर्विस लॉन्च कर रही है।

    ये भी पढ़ेंः बहुत हुई महंगे रिचार्ज की मार, क्या BSNL दिलाएगा खर्चीले प्लान से छुटकारा

    टैरिफ में बढ़ोत्तरी का BSNL को फायदा

    रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को इसका फायदा मिल रहा है। कंपनी के मई में 15 हजार ग्राहक बढ़े थे तो वहीं जून में 58 हजार ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया था। जुलाई के पहले 15 दिन की ही बात करें तो कंपनी को तकरीबन 15 लाख नए ग्राहक मिल चुके हैं। एक दिन में कंपनी के साथ 1 लाख नए ग्राहक जुड़ रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः टैरिफ में बढ़ोत्तरी से BSNL के बदल रहे दिन, जुलाई में कंपनी के साथ जुड़े 15 लाख नए ग्राहक