Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में Starlink जैसा डिवाइस बरामद, एलन मस्क ने दावों को लेकर क्या कहा? यहां जानें

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:00 PM (IST)

    मणिपुर पुलिस ने केराव खुनौ इलाके में छापा मारकर एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और करीब 20 मीटर एफटीपी केबल को बरामद किया था। बरामद की गई चीजों में से एक स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस भी दिखाई दिया था। हालांकि अब एलन मस्क ने इसकी सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    मणिपुर में Starlink जैसा डिवाइस हुआ बरामद।

     पीटीआई, इंफाल। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले से स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ एक स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस बरामद किया है। बरामदगी 13 दिसंबर को एक तलाशी अभियान के दौरान की गई थी। भारतीय सेना ने एक्स पर जब्त की गई वस्तुओं की तस्वीरें साझा की थीं। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि उनमें से एक डिवाइस पर स्टारलिंक का लोगो था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे डिवाइस की बरामदगी संबंधित एजेंसियों के लिए जांच का विषय है कि यह उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य तक कैसे पहुंचा। एक एक्स यूजर ने कहा कि स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों की ओर से किया जा रहा है। आशा है कि एलन मस्क इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।

    आया मस्क का जवाब

    इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 'यह झूठ है। भारत पर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने उन सभी दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उनके डिवाइस का इस्तेमाल मणिपुर में किया जा रहा है। स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है।

    हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि बरामद डिवाइस असली स्टारलिंक डिवाइस है या नहीं। राज्य पुलिस के मुताबिक, केराव खुनौ से जब्त की गई वस्तुओं में एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर एफटीपी केबल शामिल हैं। स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद अब एजेंसियां इस पहलू की भी जांच कर रही हैं कि उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा?

    यह भी पढ़ें: चिंता की बात: फोन चलाने से रोकते थे मां-बाप, AI चैटबॉट ने बच्चे से कहा- उन्हें जान से मार दो