मणिपुर में Starlink जैसा डिवाइस बरामद, एलन मस्क ने दावों को लेकर क्या कहा? यहां जानें
मणिपुर पुलिस ने केराव खुनौ इलाके में छापा मारकर एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और करीब 20 मीटर एफटीपी केबल को बरामद किया था। बरामद की गई चीजों में से एक स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस भी दिखाई दिया था। हालांकि अब एलन मस्क ने इसकी सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से।

पीटीआई, इंफाल। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले से स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ एक स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस बरामद किया है। बरामदगी 13 दिसंबर को एक तलाशी अभियान के दौरान की गई थी। भारतीय सेना ने एक्स पर जब्त की गई वस्तुओं की तस्वीरें साझा की थीं। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि उनमें से एक डिवाइस पर स्टारलिंक का लोगो था।
Acting on specific intelligence, troops of #IndianArmy and #AssamRifles formations under #SpearCorps carried out joint search operations in the hill and valley regions in the districts of Churachandpur, Chandel, Imphal East and Kagpokpi in #Manipur, in close coordination with… pic.twitter.com/kxy7ec5YAE
— SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) December 16, 2024
अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे डिवाइस की बरामदगी संबंधित एजेंसियों के लिए जांच का विषय है कि यह उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य तक कैसे पहुंचा। एक एक्स यूजर ने कहा कि स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों की ओर से किया जा रहा है। आशा है कि एलन मस्क इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।
😯 @Starlink is being used by terrorists.
— Deepshikha (@i_am_dipshikha) December 17, 2024
Hope, Elon @elonmusk looks into it and help control misuse of this technology. pic.twitter.com/mqNFcOnK3r
आया मस्क का जवाब
इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 'यह झूठ है। भारत पर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने उन सभी दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उनके डिवाइस का इस्तेमाल मणिपुर में किया जा रहा है। स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है।
हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि बरामद डिवाइस असली स्टारलिंक डिवाइस है या नहीं। राज्य पुलिस के मुताबिक, केराव खुनौ से जब्त की गई वस्तुओं में एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर एफटीपी केबल शामिल हैं। स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद अब एजेंसियां इस पहलू की भी जांच कर रही हैं कि उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।