Spotify ने 2023 में नौ अरब डॉलर की रायल्टी दी, 1250 कलाकारों ने कमाए 10 लाख डॉलर
Spotify ने बताया है कि उसने 2023 के दौरान रॉयल्टी के तौर पर नौ अरब डॉलर का भुगतान किया है। कंपनी ने अपनी एनुअल रॉयल्टी रिपोर्ट को लाउड एंड क्लीयर में यह जानकारी दी है। Spotify से जुड़े 1250 कलाकारों को रॉयल्टी के रूप में 10 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि मिली है। इसी प्रकार 11600 कलाकारों को एक लाख डॉलर से ज्यादा मिले हैं।

एपी, लॉस एंजिलिस। म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी Spotify ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि उसने 2023 के दौरान रॉयल्टी के तौर पर नौ अरब डॉलर का भुगतान किया है। किसी विशेष वस्तु या सेवा का अपने लाभ के लिए उपयोग के बदले किए जाने वाले भुगतान को रॉयल्टी कहा जाता है। कंपनी ने अपनी एनुअल रॉयल्टी रिपोर्ट को लाउड एंड क्लीयर नाम दिया है।
1250 कलाकारों को मिली 10 लाख डॉलर से ज्यादा की शाशि
कंपनी के डेटा के अनुसार, पिछले वर्ष Spotify से जुड़े 1,250 कलाकारों को रॉयल्टी के रूप में 10 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि मिली है। इसी प्रकार, 11,600 कलाकारों को एक लाख डॉलर से ज्यादा मिले हैं। इसके साथ ही 66 हजार कलाकारों को करीब 10,000 डॉलर से ज्यादा की राशि मिली है। स्पॉटिफाई का कहना है यह आंकड़ा वर्ष 2017 के मुकाबले तीन गुना है।
स्वतंत्र कलाकारों को मिला आधा पेमेंट
रिपोर्ट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि उसके प्लेटफॉर्म से कमाई करने वाले 66,000 कलाकारों में से आधे से अधिक उन देशों से हैं, जहां अंग्रेजी प्राइमरी भाषा नहीं है। इसके साथ ही म्यूजिक लेबल कंपनियों की तुलना में स्वतंत्र कलाकारों को कुल रॉयल्टी का आधा करीब 4.5 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है।
यह भी पढ़ें: Jio AirFiber: सुपरफास्ट इंटरनेट का फैमिली के साथ लें जमकर मजा, OTT प्लेटफॉर्म वाले प्लान की कीमत 600 रुपये से भी कम
स्पॉटिफाई ने बताया कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ एक गाना अपलोड किया है। यह भी साफ नहीं है कि ये आर्टिस्ट हैं या फिर शौकिया तौर पर ऐसा कर रहे हैं। कंपनी उन कलाकारों पर ज्यादा फोकस करती हैं, जिन्होंने कम से कम एक एल्बम के लायक कंटेंट डाला हो और वे अपना फैन बेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर लगभग 2,25,000 पेशेवर कलाकार जुड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।