Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola G85 के लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन, कर्व डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री

    Motorola G85 को लॉन्च से पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन को जी84 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इसका डिजाइन देखने में पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग होगा। इसमें 50MP का OIS कैमरा मिलने की उम्मीद है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 25 May 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    Motorola G85 सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपनी G सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग स्मार्टफोन को Motorola G84 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है, फोन का नाम Motorola G85 होगा। लॉन्च से पहले फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं। इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां से पता चलता है कि इस फोन में पिछले मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा। मोबाइल में कर्व डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। आइए इसके संभावित स्पेक्स और अन्य चीजों के बारे में जान लेते हैं।

    लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन पर आया फोन

    मोटोरोला के इस फोन की तस्वीरें सर्टिफिकेशन पर सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि इसका डिजाइन जी84 से अलग होगा और इसमें फ्लैट की बजाय कर्व डिस्प्ले की पेशकश की जाएगी।

    Moto G85 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इसमें 50MP का OIS कैमरा मिलने की उम्मीद है।

    सामने रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे और माइक्रोफोन दिया जाएगा। फोन में ऊपर की तरफ

    नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमॉस मिलेगा। जो कि जी84 में भी मिलता है।

    सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन की कीमत मिड रेंज में ही होने की उम्मीद है।

    Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    डिस्प्ले: कर्व OLED डिस्प्ले फोन में 120 हर्टज के साथ मिल सकती है। रेंडर्स में डिस्प्ले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

    प्रोसेसर: गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। यह प्रोसेसर आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकता है।

    रैम और स्टोरेज: इसमें मोटो जी84 की तरह ही 12जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

    ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले सामने आए Honor के इस खास फोन के स्पेसिफिकेशन, मिलते हैं कई खास फीचर्स