Sony ने लॉन्च किए शानदार ईयरबड्स: टच कंट्रोल, ट्रांसपेरेंट डिजाइन और दमदार बेस; जानें कीमत
सोनी ने भारतीय बाजार में WF-C710N TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और AI कॉल क्लैरिटी के साथ आते हैं। 8990 रुपये की कीमत वाले ये ईयरबड्स ब्लू पिंक वाइट ब्लैक और ग्लास ब्लू रंगों में उपलब्ध हैं। इनमें डुअल नॉइज सेंसर एम्बिएंट साउंड मोड और अडेप्टिव साउंड कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नए प्रीमियम ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं? तो सोनी आपके लिए कुछ खास लेकर आया है। जी हां कंपनी ने भारतीय बाजार में WF-C710N TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। ये नए TWS ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसलेशन यानी ANC सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें आपको AI के जरिए बेहतर कॉल क्लैरिटी और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स उन यूजर्स के लिए हैं जो एक ऐसे डेली यूज वायरलेस ऑडियो डिवाइस ढूंढ रहे हैं जिसमें अच्छी साउंड क्वालिटी मिले, स्टाइलिश दिखे और कॉम्पैक्ट भी हों। सोनी के इन नए ईयरबड्स में ये सभी खूबियां मिल जाती हैं।
Sony WF-C710N TWS ईयरबड्स की कीमत
कंपनी ने इन ईयरबड्स को ब्लू, पिंक, वाइट, ब्लैक और एक नए Glass ब्लू वैरिएंट में भी लॉन्च किया है जिसमें ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिलता है। ईयरबड्स की कीमत 8,990 रुपये है और इन्हें आप आज यानी 10 जुलाई, 2025 से खरीद सकते हैं। आप इन बड्स को सोनी रिटेल आउटलेट्स, सोनी पोर्टल (www.ShopatSC.com), इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। हालांकि कंपनी ईयरबड्स पर लॉन्च ऑफर के तहत 2,990 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। साथ ही 1,000 रुपये का कैशबैक भी आप 31 जुलाई, 2025 तक ले सकते हैं।
Sony WF-C710N TWS ईयरबड्स के खास फीचर्स
सोनी के इन ईयरबड्स में खास डुअल नॉइज सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं, जिसमें बाहर की आवाज का पता लगाने और उसे हटाने के लिए हर ईयरबड पर दो माइक्रोफोन लगाए गए हैं। ईयरबड्स में एम्बिएंट साउंड मोड भी दिया गया है, जिससे यूजर्स जरूरत पड़ने पर आसपास का शोर भी सुन सकते हैं। इसके अलावा इन बड्स में आपको अडेप्टिव साउंड कंट्रोल फीचर भी मिल जाता है, जो आसपास की एक्टिविटी को पहचान कर मैन्युअल इनपुट के साथ साउंड मोड को स्विच कर सकता है।
बेहतर ऑडियो के लिए इन ईयरबड्स में 5 मिमी डायनामिक ड्राइवर और डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन दिया गया है, जिसका डीप बेस और क्लियर वॉवेल्स के साथ बैलेंस्ड साउंड मिलता है। इतना ही नहीं आप कंपेनियन ऐप में जाकर EQ कस्टम फीचर का इस्तेमाल करके भी ऑडियो सेटिंग्स को और भी बेहतर कर सकते हैं।
मिलता है टच कंट्रोल
बेहतर कंट्रोल के लिए इन ईयरबड्स में क्विक अटेंशन मोड भी दिया गया है, जिससे यूजर्स बाएं ईयरबड पर उंगली रखकर वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हैं और आसपास की साउंड को भी सुन सकते हैं। प्लेबैक, वॉल्यूम एडजस्टमेंट और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए टच कंट्रोल दिया गया है। सोनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ आप इन ईयरबड्स को 40 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि 5 मिनट के क्विक चार्ज पर आप इन्हें 60 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।