Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition गेमिंग कंसोल की प्री बुकिंग आज से फिर शुरू

    Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition गेमिंग कंसोल जब से लॉंच हुए हैं तब से ग्राहकों को इसे खरीदने में समस्या आ रही है। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी पूरी कोशिश है कि स्टॉक लगातार भारत आता रहे।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    Sony Playstation 5 Photo credit- Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition गेमिंग कंसोल जब से लॉंच हुए हैं, तब से ग्राहकों को इसे खरीदने में समस्या आ रही है। हालांकि अब इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी पूरी कोशिश है कि गेमिंग कंसोल का स्टॉक लगातार भारत आता रहे। इस तरह के एक प्रयास में सोनी PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition गेमिंग कंसोल की प्री बुकिंग आज 21 जून से भारत में दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहाँ मिलेगा

    सोनी का PlayStation 5 या PlayStation 5 Digital Edition गेमिंग कंसोल खरीदने के लिए आप सोनी के अपने स्टोर Sony Center में जाकर इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक Croma, Reliance Digital, Amazon, Flipkart और Vijay Sales पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं।

    Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition की कीमत और ऑफ़र

    Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition गेमिंग कंसोल 49,990 रुपये और 39,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं।

    ऑफर की बात करें तो यह बजाज फिनसर्व और अन्य चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से PlayStation 5 और PlayStation 5 डिजिटल संस्करण गेमिंग कंसोल की खरीद पर आसान ईएमआई का विकल्प भी मिल रहा है।

    कब मिलेगा

    सोनी ने अपनी साइट पर घोषणा की है कि भारत में कंपनी 30 जून 2022 से डिलीवरी शुरू करेगी। हालांकि साइट पर यह भी चेतावनी लिखी हुई है कि स्थानीय परिस्थितियों के कारण डिलीवरी प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ़्यू और लॉकडाउन के कारण भी डिलिवरी में विलंब हो सकता है।  

    Playstation के प्रति लोगों की दीवानगी तो शुरू से ही है। Sony PlayStation 5 और PlayStation 5 Digital Edition की भारी मांग को देखते हुए लगता है कि कंपनी के पास बड़ी संख्या में ऑर्डर आ सकते हैं।