Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sony ने लांच किया नया Soundbar और Wireless Subwoofer जो घर को बना सकता है थिएटर

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:46 PM (IST)

    Sony ने भारत में अपना नया साउंडबार Sony HT-S400 लांच किया है। यह Wireless Subwoofer के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इसमें Sony Bravia Tv के साथ भी वायरलेस फीचर्स दिये गए हैं। जानिए इस साउंडबार और इसकी कीमत के बारे में।

    Hero Image
    Sony Soundbar & Subwoofer photo credit- Sony India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony ने भारत में अपना नया साउंडबार Sony HT-S400 लांच कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना एक नया Wireless Subwoofer भी लांच किया है। इसके सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें 2.1 चैनल, S-Force PRO फ्रंट सराउंड टेक्नोलॉजी और कुल 330 W साउंड आउटपुट है। यह केवल ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होगा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony HT-S400 Soundbar और Wireless Subwoofer के फीचर्स

    • सोनी के इस नए साउंडबार का साइज काफी कॉम्पैक्ट बनाया गया है। यह 6.25 इंच की लंबाई वाला साउंडबार है।
    • यह 2.1 चैनल की कॉन्फिगरेशन वाला साउंडबार है। जो एक सब-वूफर के साथ आता है।
    • इनमें दिए गए मौजूद दो ड्राइवर से 200 W का टोटल साउंड आउटपुट मिलता है। इस साउंडबार के साथ Wireless Subwoofer का ऑडियो आउटपुट 130 W का है। साउंडबार और वायरलेस सबवूफ़र को मिलकर पूरे होम थिएटर की साउंड आउटपुट 330 W की हो जाती है।
    • साउंडबार का वजन 2.4 kg है। तो वहीं साउंडबार के सब-वूफर का वजन 7.3 kg है।
    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI ARC, वन केबल कनेकशन और ब्लूटूथ 5 जैसे विकल्प मिलते हैं।
    • इस साउंडबार में ऊपर की तरफ टच बटन्स दिए गए हैं। इन बटन्स से आप पावर, वॉल्यूम और सोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • सोनी के इस नए साउंडबार को रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
    • साउंड की बात करें तो HT-S400 साउंडबार में यूजर्स को सोनी की अपनी वर्चुअल सराउंड साउंड तकनीक S-Force PRO फ्रंट सराउंड के साथ हाई क्वालिटी साउंड मिलेगी। इस के साथ Dolby Digital टेक्नोलॉजी की बदौलत चारों ओर से साउंड सुनने निकल कर बाहर आती है। कंपनी अनुसार इस साउंडबार से यूजर सिनेमैटिक सराउंड साउंड का अनुभव ले सकते हैं।

    कीमत और उपलब्धता

    सोनी ने इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी है। यह बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। ग्राहक इसे सोनी सेंटर्स के अलावा सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।