Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony इंडिया ने करण औजला को बनाया ऑडियो कैटेगरी का ब्रांड एम्बेसडर

    सोनी इंडिया ने म्यूजिशियन करण औजला को अपने ऑडियो प्रोडक्ट कैटेगरी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य इस आर्टिस्ट के साथ जुड़कर ऑडियो मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करना है जिसमें प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस देने पर फोकस किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने किंग को इस कैटेगरी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। आइए जानते हैं डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 06 Mar 2025 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    सोनी इंडिया ने म्यूजिशियन करण औजला को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने गुरुवार (6 मार्च, 2025) को रैपर और सिंगर करण औजला को अपने ऑडियो कैटेगरी का नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। इससे पहले, जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने किंग को इस कैटेगरी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था, जो मई 2023 में उनकी आधिकारिक घोषणा के बाद से जारी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण औजला को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाकर सोनी अपने ULT पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, जिसे 2024 में रीब्रांड किया गया था। यह पोर्टफोलियो प्रीमियम हेडफोन्स और वायरलेस स्पीकर्स ऑफर करता है, जिसमें नॉइज कैंसिलेशन जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हैं। सोनी ने बताया कि भारत में ULT की ग्रोथ साल-दर-साल 2X बढ़ी है।

    ये घोषणा औजला को फीचर करने वाली एक मल्टी-प्लेटफॉर्म प्रमोशनल कैंपेन के लॉन्च के साथ हुई है। यह कैंपेन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, आउटडोर एडवरटाइजिंग और रिटेल प्रेजेंस को कवर करेगी, जिसे सोनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

    सोनी इंडिया के एमडी सुनील नैयर ने कहा, 'सोनी इंडिया देशभर और बाहर के म्यूजिक लवर्स के साथ तालमेल बिठाने वाले टॉप-टियर ऑडियो प्रोडक्ट्स देने के लिए डेडिकेटेड है। हम करण औजला को ऑडियो कैटेगरी के नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। उनकी ग्लोबल अपील, ऑडियंस के साथ गहरा कनेक्शन और हाई-क्वालिटी साउंड के प्रति जुनून उन्हें इस कोलैबोरेशन के लिए परफेक्ट बनाता है। हम मिलकर म्यूजिक एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, जो एक इमर्सिव साउंड दे और हर जगह फैंस के साथ सही मायने में जुड़े.'

    करण औजला ने कहा, 'म्यूजिक मेरे सफर का दिल रहा है और सही साउंड होना, इसे बनाने और अनुभव करने के लिए जरूरी है, जैसा इसे होना चाहिए। सोनी की टॉप-क्वालिटी ऑडियो देने की कमिटमेंट मेरे म्यूजिक के जुनून और उन स्टैंडर्ड्स से पूरी तरह मेल खाती है, जिन पर मैं यकीन करता हूं। सोनी सालों से मेरे म्यूजिकल जर्नी का हिस्सा रही है, और मैं एक ऐसे ब्रांड के साथ कोलैबोरेट करने के लिए रोमांचित हूं, जो ऑडियंस तक पावरफुल, हाई-क्वालिटी साउंड लाने के मेरे विजन को शेयर करता है।'

    यह भी पढ़ें: Sony के नए Smart TV घर पर देंगे थियेटर का मजा, लॉन्च हुआ 2024 Bravia लाइनअप