Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर बनेगा मिनी थिएटर: Sony ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले धमाकेदार BRAVIA साउंड सिस्टम, जानें कीमत

    सोनी इंडिया ने होम एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाने के लिए BRAVIA थिएटर बार 6 और BRAVIA थिएटर सिस्टम 6 लॉन्च किए हैं। BRAVIA थिएटर सिस्टम 6 एक 5.1ch 1000W होम थिएटर सिस्टम है जिसमें वायर वाले सबवूफर और रियर स्पीकर हैं। जबकि BRAVIA थिएटर बार 6 एक 3.1.2ch साउंडबार सिस्टम है जो वायरलेस सबवूफर के साथ आता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    Sony ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले धमाकेदार BRAVIA साउंड सिस्टम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने आज होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए BRAVIA थिएटर पोर्टफोलियो में दो नए प्रीमियम साउंड प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें BRAVIA Theatre Bar 6 और BRAVIA Theatre System 6 के नाम से पेश किया है। ये दोनों साउंड सिस्टम जबरदस्त साउंड क्वालिटी और दमदार फीचर्स से लैस हैं जो मूवी नाइट्स, गेमिंग और म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRAVIA Theatre Bar 6 और BRAVIA Theatre System 6

    सबसे पहले बात करें BRAVIA थिएटर सिस्टम 6 की तो यह 5.1ch 1000W का होम थिएटर सिस्टम है, जिसमें वायर वाले सबवूफर और रियर स्पीकर मिलते हैं। जबकि BRAVIA थिएटर बार 6 एक 3.1.2ch साउंडबार सिस्टम है जो वायरलेस सबवूफर और अपफायरिंग स्पीकर्स के साथ आता है।

    इन दोनों ही मॉडल्स में आपको डॉल्बी अट्मॉस का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके साथ ही दोनों स्पीकर में DTS:X, वर्टिकल सराउंड इंजन और S-Force प्रो फ्रंट सराउंड जैसी एडवांस्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल रही है जो इसे एक बेहतरीन सिनेमैटिक और इमर्सिव साउंड देने में मदद करती है।

    मिलते हैं कई कमाल के AI फीचर्स

    खास बात यह है कि इन दोनों ही डिवाइस में सोनी की Voice Zoom 3 टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है, जो AI की मदद से डायलॉग्स को और भी क्लियर कर देती है जिससे आपको एक क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा इन स्पीकर में नाइट मोड और वॉयस मोड जैसे खास फीचर्स भी मिल जाते हैं।

    BRAVIA Theatre System 6 में तो खास मल्टी स्टीरियो मोड भी देखने को मिल रहा है, जो फ्रंट चैनल्स के ऑडियो को पीछे के स्पीकर्स पर रिपीट है, जिससे मल्टी-डायरेक्शनल साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

    BRAVIA Theatre Bar 6 और BRAVIA Theatre System 6 की कीमत

    कीमत की बात करें तो ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 का प्राइस 49,990 रुपये है जिसकी सेल 3 जुलाई 2025 से शुरू होगी। जबकि ब्राविया थिएटर बार 6 की कीमत 39,990 रुपये है जिसकी सेल 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी। ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 और बार 6 सोनी रिटेल स्टोर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, www.ShopatSC.com और भारत के अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध होंगे।

    यह भी पढ़ें: Sony ने भारत में लॉन्च किया नया Bravia 2 II सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स