Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Valentine Day को अपने पार्टनर के लिए बनाएं खास, Sony हेडफोन और साउंडबार पर दे रही है बेहतरीन ऑफर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 04:00 PM (IST)

    अगर इस वैलेंटाइन डे आप अपने पार्टनर को कुछ बेहतरीन गिफ्ट करना चाहते हैं तो Sony आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑफर लाया है। इसकी मदद से आप कई डिवाइस पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Valentine day offers for customers announced by Sony

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्यार का शुरू हो गया है और लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर म्यूजिक सुनने के शौकिन हैं और आप उनको कुछ खास देना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करने के लिए आए हैं। आज हम आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में बताएंगे,जो आपको बेहतरीन कीमत पर अच्छे गिफ्ट के ऑप्शन देगा। हम बात कर रहे हैं Sony की जो हेडफोन, स्पीकर और साउंडबार पर ऑफर दे रही है। बता दें कि Sony भारत में टॉप ऑडियो ब्रांड में गिना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony वैलेंटाइन डे ऑफर्स

    सोनी इंडिया ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर ऑडियो सेगमेंट में अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर छूट और कैशबैक की घोषणा की है। इनजोन गेमिंग सीरीज हेडफ़ोन के साथ नए पेश किए गए WH-1000XM5 और WH-100XM4 ANC हेडफ़ोन पर भी भारी छूट मिल रही है।

    इसके अलवा WF-1000X4 ट्रू वायरलेस ANC ईयरबड्स सहित कंपनी की ट्रू वायरलेस रेंज पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर मौजूद है हैं। कंपनी सोनी साउंडबार और पार्टी स्पीकर्स की रेंज पर भी छूट दे रही है।

    यह भी पढ़ें- बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Motorola का ये फोन, 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

    14 फरवरी तक मिलेगी छूट

    बता दें कि सोनी के ये डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर 14 फरवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेंगे। आप सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव, ShopatSC, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित सोनी रिटेल स्टोर्स के माध्यम से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यहां हम कुछ डिवाइस की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसपर डिस्काउंट मिल रहा है।

    नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन

    कंपनी कई नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन पर डिस्काउंट दे रही है। यहां हम इससे जुड़ी एक लिस्ट दे रहे हैं।

    • 1000XM4 की कीमत 29,990 रुपये है, जिसे आप केवल 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 1000XM5 की कीमत 34,990 रुपये है और 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
    • XB910N की कीमत 19,990 रुपये है और 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसपर आपको 2000 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
    • WH-CH710N की कीमत 14,990रुपये है और 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    ट्रू वायरलेस ईयरबड्स

    कंपनी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर काफी डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही है। यहां हमने कुछ की लिस्ट दी है।

    • WF-1000XM4 की कीमत 26,990 रुपये है, जिसे आप केवल 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस पर 3000 रुपये कैशबैक भी मिलता है।
    • WF-LS900N की कीमत 24,990 रुपये है जिसे आप केवल 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ भी 3000 रुपये कैशबैक भी मिलता है।

    • WF-L900 की कीमत 19,990 रुपये है, जिसे आप केवल 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ भी 2000 रुपये कैशबैक भी मिलता है।

    इसके अलावा आपको साउंडबार , हेडफोन और ईयरबड्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं, जिन्हें आप हमारे द्वारा बताई गई साइट से जाकर देख सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- OnePlus ने पेश किया अपना पहला टैबलेट, यूजर्स को मिलेगा स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस