Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Social Media Day 2022: आज से 25 साल पहले लॉन्च हुआ था पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री, जानें इसके बारे में डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 09:27 AM (IST)

    Social Media Day 2022 दुनियाभर में 30 जून को हर साल सोशल मीडिया डे मनाया जाता है। मौजूदा वक्त में ढ़ेरों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आज से 25 साल पहले दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉम सिक्सडिग्री लॉन्च हुआ था।

    Hero Image
    Photo Credit - Social Media file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Social Media Day 2022: दुनिया भर में हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे (Social Media Day) मनाया जाता है। वर्ल्ड सोशल मीडिया डे (World Social Media Day) की शुरुआत इस इरादे से की गई थी कि सोशल मीडिया की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। तब से लेकर आज के वक्त में चीजें काफी बदल चुकी हैं। मौजूदा वक्त में ढ़ेरों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन था? साथ ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर लोगों में किस तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्कडिग्री था पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

    ज्यादातर लोगों को मालूम होगा कि फेसबुक (Facebook) दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था। लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल फेसबुक (Facebook) हमारे वक्त का पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जबकि दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री था। इस प्लेटफॉर्म की स्थापना एंड्रयू वेनरिच (Andrew Weinreich) ने की थी। सिक्सडिग्री को साल 1997 में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे साल 2001 में बंद कर दिया गया, जब इस प्लेटफॉर्म पर 10 लाख से ज्यादा यूजर्स थे। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जोड़ने का मौका देती है। बुलेटिन बोर्ड, स्कूल एफिलिएशन और प्रोफाइल मजेदार फीचर्स हुआ करते थे।

    कौन सोशल मीडिया पर बिताते हैं सबसे ज्यादा वक्त

    अगर सोशल मीडिया पर समय बिताने की बात की जाएं, तो नाइजीरिया के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में सबसे ज्यादा करीब चार घंटे 7 मिनट समय व्यतीत करते हैं। भारत का इस लिस्ट में तीसरा स्थान है। भारत में लोग करीब 2 घंटे 36 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते हैं। 

    • नाइजीरिया - 04.07 घंटे
    • फिलीपिंस - 04.06 घंटे
    • इंडिया - 02.36 घंटे
    • यूएस - 02.14 घंटे
    • चीन - 01.57 घंटे
    • यूके - 01.48 घंटे
    • जर्मनी - 01.29 घंटे
    • जापान - 00.51 घंटे

    सोर्स - ग्लोबल वेब इंडेक्स