Move to Jagran APP

Phone Launched: इस हफ्ते भारत में लांच हुए ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत से फीचर्स तक जानें सब कुछ

Phone Launched this Week आइए जानते हैं इस हफ्ते लांच हुए लेटेस्ट फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ| इस हफ्ते लांच हुए स्मार्टफोन्स में लावा अग्नि टेक्नो स्पार्क 8 का नया वेरिएंट नोकिया एक्स100 पोको एम4 प्रो और पोको एफ3 शामिल हैं।

By Mohini KediaEdited By: Published: Sat, 13 Nov 2021 09:39 AM (IST)Updated: Sun, 14 Nov 2021 07:31 AM (IST)
Phone Launched: इस हफ्ते भारत में लांच हुए ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत से फीचर्स तक जानें सब कुछ
ये POCO की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| 2021 में हमने कई स्मार्टफोन लांच को एक्सपीरियंस किया है। कंपनियां हर महीने मार्केट में नए-नए फोन पेश कर रही हैं| ऐसे में अगर आप भी एक नया और लेटेस्ट फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। क्योंकि, नवंबर में इस हफ्ते LAVA, Techno, Nokia और POCO जैसी कंपनियों ने अपने कई प्रीमियम और मिड रेंज फोन लांच किए है| अगर एक बजट फोन ही लेना चाहते हैं तो आप इन ऑप्शन को आजमा सकते हैं| आइए जानते हैं इस हफ्ते लांच हुए लेटेस्ट फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ| इस हफ्ते लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में लावा अग्नि, टेक्नो स्पार्क 8 का नया वेरिएंट, नोकिया एक्स100, पोको एम4 प्रो और पोको एफ3 शामिल हैं।

loksabha election banner

टेक्नो स्पार्क 8

टेक्नो स्पार्क 8 में 6.56 इंच का HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है जो 720×1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 20.15:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करता है। नया फोन 3 GB रैम वेरिएंट मीडियाटेक हीलियो G25 गेमिंग प्रोसेसर पर काम करता है। नया मॉडल 3 जीबी रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे MicroSD कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो, नए वर्जन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 16 MP का प्राथमिक लेंस और एक AI लेंस है। कैमरा AI ब्यूटी, स्माइल शॉट, AI पोर्ट्रेट, HDMR, एआर शॉट, फिल्टर, टाइम-लैप्स, पैनोरमा और स्लो मोशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा है। बेहतर इमेज के लिए फ्रंट कैमरे को डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। बैटरी के लिए, Tecno Spark 8 3GB RAM वैरिएंट 2GB RAM वैरिएंट की तरह ही 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

पोको F3

Poco F3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से संचालित है और एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 12 पर चलता है। स्मार्टफोन 12 GB रैम और 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। कैमरे की बात करें तो, पोको एफ 3 ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 5-मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो कैमरा है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 20 MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन 4,520mAh की बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

लावा अग्नि

नए Lava Agni 5g फोन में 6.78 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन बिल्कुल आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 OS पर चलता है। फोन को पावर देना एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए, फोन पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप प्रदान करता है जिसमें f / 1.79 अपर्चर वाला 64 MP का प्राइमरी सेंसर, 5 MP का वाइड-एंगल लेंस, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस। कैमरा सॉफ्टवेयर दूसरी सुविधाओं के साथ सुपर नाइट, एआई मोड, प्रो मोड प्रदान करता है। बायोमेट्रिक्स के लिए,साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में फ्रंट में 16 MP का कैमरा शामिल है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

पोको एम4 प्रो

Poco M4 Pro में Redmi Note 11 सीरीज के फोन के समान 6.6-इंच का फुल HD + IPS LCD और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB शामिल हैं। जहां तक ​​कैमरा और फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें डुअल रियर कैमरे हैं। कैमरा मॉड्यूल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 810 चिपसेट और 5000 mAh की बैटरी दी गई है साथ ही फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

नोकिया X100

इस हफ्ते अमेरिका में लॉन्च हुआ Nokia X100 में 6.67-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G SoC से संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 18W चार्जिंग के समर्थन के साथ 4,470mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 48 MP का प्राइमरी सेंसर, 5 MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो लेंस है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी लेने के लिए 16 MP का सेंसर है। Nokia X100 में OZO ऑडियो तकनीक भी है जो ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को काफी बेहतर बनाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.