Move to Jagran APP

Honor View 20 से Redmi Pro 2 तक ये स्मार्टफोन जनवरी 2019 में होंगे लॉन्च, पढ़ें फीचर डिटेल्स

यहां हमने कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी हैं जो 2019 के पहले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किए जा सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 12:47 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 08:14 AM (IST)
Honor View 20 से Redmi Pro 2 तक ये स्मार्टफोन जनवरी 2019 में होंगे लॉन्च, पढ़ें फीचर डिटेल्स
Honor View 20 से Redmi Pro 2 तक ये स्मार्टफोन जनवरी 2019 में होंगे लॉन्च, पढ़ें फीचर डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वर्ष 2018 स्मार्टफोन्स के लिए काफी बड़ा रहा। इस वर्ष कई कंपनियों ने नई तकनीकों के साथ अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। वहीं, अगर 2019 की बात करें तो इस बार भी बजट से लेकर मिड-रेंड और फ्लैगशिप तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। यहां हमने कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी हैं जो 2019 के पहले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किए जा सकते हैं।

loksabha election banner

जनवरी 2019 में ये स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च:

Honor View 20:

यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.4 इंच का ऑल-व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जो कि पंच होल डिस्प्ले में दिया जाएगा। यह दुनिया का पहला फोन होगा जो 48 मेगापिक्सल के एआई सेंसर के साथ दो अन्य लेंस भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में किरीन 980 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम दी जाएगी। साथ ही इसमें TOF 3D सेकेंडरी रियर कैमरा मौजूद होगा। इसमें 4000 एमएएच की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

फोटो साभार: ट्विटर

Xiaomi Redmi Pro 2:

इस फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा दिया जाएगा। यह फोन Sony IMX 586 सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन इन-डिस्प्ले कैमरा या पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस, होगा।

Huawei Nova 4:

Huawei Nova 4 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला फोन है जो इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा भी दिया गया है। इसमें 6.4 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले, किरीन 970 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3750 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।

Lenovo Z5 Pro:

Lenovo Z5 Pro GT एक ऐसा स्मार्टफोन है जो बेहद पहले बेजल से लैस है। इसमें स्लाइडर डिजाइन दिया गया है। यानी इसका फ्रंट कैमरा पॉप-अप स्लाइडर के साथ आता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95 फीसद है। इसका डिजाइन काफी यूनिक है क्योंकि इसका रियर पैनल कार्बन फाइबर टेक्चर और रेड फ्रेम के साथ आता है। वहीं, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आता है। यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देता है। वहीं, यह ऐसा भी पहला फोन है जो 12 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर इस फोन को अब तक का सबसे दमदार फोन माना गया है।

Samsung Galaxy M10:

Galaxy M10 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह Infinity-V डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 3400 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि इसमें मिड-रेंज Exynos 7870 प्रोसेसर दिया जाएगा। FCC लिस्टिंग से यह पता चला है कि इस फोन में 3 जीबी रैम और 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा Galaxy M10 एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसके अलावा Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Reliance Jio इन यूजर्स को Free में देगा कनेक्शन, महज 99 रु में मिलेंगी सभी सुविधाएं

Facebook से उठा यूजर्स का विश्वास, अकाउंट ना इस्तेमाल करने वालों को भी कर रही ट्रैक

दिल्ली में फ्री वाई-फाई की सुविधा सरकार को पड़ेगी इतनी महंगी, पढ़ें पूरा प्लान 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.