108MP डुअल कैमरे वाले पोको फोन की कल होगी सेल, 12 हजार रुपये से कम में मिलेगा तगड़ा स्मार्टफोन
पोको ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Poco M6 Plus 5G लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी तीन अलग-अलग कलर में लेकर आई है। फोन की पहली सेल कल यानी 5 अगस्त को लाइव हो रही है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। पोको का न्यूली लॉन्च फोन कल डिस्काउंट पर खरीदने का मौका होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 1 अगस्त को ही Poco M6 Plus 5G लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी पावरफुल स्पेक्स के साथ लेकर आई है। पोको फोन 108MP डुअल कैमरे और 5030mAh की दमदार बैटरी के साथ लाया गया है। इस फोन को कंपनी Misty Lavender, Ice Silver और Graphite Black कलर में पेश करती है। कल यानी 5 अगस्त को पोको के इस न्यूली लॉन्च फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है आप भी फोन की खरीदारी कर सकते हैं।
Poco M6 Plus 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- पोको फोन को Snapdragon 4 Gen2 AE प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- पोको फोन को 6.79 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- पोको फोन को यूजर्स 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं।
बैटरी- पोको का नया फोन 5030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
कैमरा- कंपनी का नया फोन 108MP + 2MP बैक कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आया है।
ये भी पढे़ेंः सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन: 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलता है 50MP का कैमरा
Poco M6 Plus 5G की कीमत
Poco M6 Plus 5G को दो वेरिएंट में लाया गया है-
- 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में लाया गया है।
- 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये में लाया गया है।
पोको फोन की पहली सेल
Zero to full power in record time!
The #POCOM6Plus5G keeps you going with its 5030mAh battery and 33W fast charger in the box.
First Sale on 5th August at 12PM on #Flipkart
Know More👉https://t.co/Udzyds102e#SpeedStyleSnap #POCOIndia #POCO #MadeOfMad pic.twitter.com/9WaB5osKMK
— POCO India (@IndiaPOCO) August 3, 2024
पहली सेल में फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। पोको फोन का बेस वेरिएंट 1500 रुपये डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टॉप वेरिएंट 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इस छूट को सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ पाया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।