Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Blast: सिर के पास रखा स्मार्टफोन बम की तरह फटा, आप न करें ये 5 गलतियां

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    हाल ही में Reddit पर एक यूजर ने गूगल Pixel 6a के चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने की डरावनी घटना बताई। यूजर के अनुसार यह हादसा सोते समय हुआ जब फोन सिर के पास था। तेज धमाके और जलने की बदबू से उसकी नींद खुली। विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्टफोन ब्लास्ट से बचने के लिए तकिए पर चार्ज न करें लोकल चार्जर न यूज करें।

    Hero Image
    सिर के पास रखा स्मार्टफोन बम की तरह फटा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में एक बार फिर स्मार्टफोन ब्लास्ट की घटना सामने आई है जिसने यूजर्स को फिर से डरा दिया है। दरअसल, इस बार Reddit पर एक यूजर ने हाल ही में एक डरावनी घटना के बारे में बताया है, जिसमें उसका गूगल Pixel 6a अचानक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। यूजर ने बताया कि हादसा उस टाइम हुआ जब वह गहरी नींद में सोया था और फोन उसके सिर से महज कुछ ही दूर रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर ने पोस्ट में यह भी बताया कि मैं तेज धमाके की आवाज और जलने की बदबू से जाग गया। जैसे ही देखा तो फोन में आग लगी थी। इसके बाद मैंने फोन को फटाफट केबल से पकड़कर जमीन पर फेंका, लेकिन तब तक बेडशीट जल चुकी थी। ऐसे में अगर आप भी अपने डिवाइस को ओवर नाईट चार्ज करते हैं तो फोन बम बन सकता है...

    न करें ये 5 गलतियों

    • तकिए या बिस्तर पर रख कर फोन चार्ज

    बहुत से लोग आज भी फोन को मुलायम सतहों पर चार्ज करते हैं जो काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है, इससे हीट सिंक में दिक्कत होने लगती है और बैटरी ओवरहीट होने की वजह से फट सकती है।

    • लोकल या डुप्लीकेट चार्जर

    ऐसा भी देखा गया है कि कुछ लोग नकली या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। इसलिए हमेशा कंपनी का चार्जर ही इस्तेमाल करें।

    • सोते वक्त न रखें सिर के पास

    चार्जिंग के दौरान फोन को कभी भी अपने सिर या तकिए के पास न रखें। आपकी यह आदत किसी दिन जानलेवा साबित हो सकती है।

    • ओवर हीट को नजरअंदाज करना

    कुछ लोग तो फोन के ओवरहीट होने पर भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं। अगर डिवाइस बार-बार हीट हो रहा है या बैटरी फूल रही है, तो उसे चार्ज न करें। इसकी जगह डिवाइस पहले सर्विस सेंटर ले जाएं।

    • चार्ज पर लगातार न छोड़ें

    जितना हो सके ओवर नाईट चार्जिंग से बचें। डिवाइस को पूरी रात चार्जिंग पर छोड़ना सही नहीं है। इससे फोन की बैटरी हेल्थ और सेफ्टी दोनों के लिए खतरनाक है।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क? तो इन 5 स्मार्ट टिप्स से हो सकती है प्रॉब्लम सॉल्व!