Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कारों के लिए स्मार्ट मिरर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 09 Mar 2014 12:42 PM (IST)

    मैप माई इंडिया ने कारों के लिए स्मार्ट कंवजर्ेंस-नेविगेशन डिवाइस की तरह काम करने वाला स्मार्ट मिरर लांच किया है। मैप माई इंडिया द्वारा लांच किया गया स्मार्ट मिरर एक नेविगेटर है जो रीयर व्यू मिरर होने के साथ ही रिवर्स कैमरा स्क्रीन की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। मैप माई इंडिया ने कारों के लिए स्मार्ट कंवजर्ेंस-नेविगेशन डिवाइस की तरह काम करने वाला स्मार्ट मिरर लांच किया है। मैप माई इंडिया द्वारा लांच किया गया स्मार्ट मिरर एक नेविगेटर है जो रीयर व्यू मिरर होने के साथ ही रिवर्स कैमरा स्क्रीन की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। इंडिया के बेहतरीन नक्शे (मैप्स) के लिए प्रसिद्ध मैप माई इंडिया ने टूरिज्म या सामान्य ड्राइविंग के लिए 'ड्राइविंग असिस्टेंट' के रूप में इस स्मार्ट मिरर में रीयर व्यू मिरर भी मर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: होली के रंग वाटरप्रूफ मोबाइल के संग

    रुकावट रहित ड्राइविंग असिस्टेंट के रूप में

    ड्राइविंग के दौरान कोई भटकाव नहीं हो इसके लिए बस इतना करना है कि ड्राइविंग करते हुए रीयर व्यू मिरर में देखते रहें। ट्रैवलर्स को यह असल लाइफ का ऐसा 3डी अनुभव देता है जो शायद ही इन्होंने पहले कभी अनुभव किया हो। गुजरते हुए वास्तविक दृश्यों को 3डी नेविगेटर पर बड़े रूप में देखते हुए वास्तविक समय में दृश्यों की सत्यता महसूस की जा सकती है। और हां, जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाते हैं 'स्मार्ट स्क्रीन' पर जमीनी आकृतियां बदलती रहती हैं तथा अब तक घूम चुकी जगहों को भी यह हाइलाइट करता है।

    ओईएम फिटमेंट की तरह आसानी से कार इंटीरियर में जोड़ा जा सकता है मैप माई इंडिया स्मार्ट मिरर कार में पहले से मौजूद रीयर व्यू मिरर स्लॉट की जगह ही आसानी से लगाई जा सकती हैं। इसकी आंतरिक वायरिंग कुछ इस प्रकार से की गई है ताकि आपके पुराने रीयरव्यू सिस्टम को बदलते हुए ओईएम फिटमेंट की तरह ही यह आपकी कार की इंटीरियर में बिना कोई बदलाव लाए उसमें फिट हो जाए।

    मैप माई इंडिया नक्शे द्वारा संचालित यह डिवाइस मैप माई इंडिया नक्शे के नवीनतम संस्करण 8.1 द्वारा संचालित है। 9 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में वॉइस गाइड के साथ यह भारत का सबसे अधिक स्थानीयकृत मैप (सबसे अधिक लोकल जगहों की जानकारी देनेवाला नक्शा) है जिसमें 10 शहरों के नक्शे हिंदी भाषा में भी हैं। 10.54 मिलियन यूनिक डेस्टिनेशंस, विस्तारित 2 मिलियन किलोमीटर सड़क नेटवर्क कवरेज, 6028 शहरों में स्ट्रीट लेवल तथा 52 शहरों के लिए घरों के पते के स्तर तक डेटा के साथ, 60 हजार गांवों तथा 88 शहरों में 2डी और 3डी लैंडमार्क के साथ, यह यूजर्स को भारत की सबसे अधिक व्यापक, विस्तृत और अपडेटेड जानकारी देता है।

    उपलब्धता और कीमत

    मैप माई इंडिया स्मार्ट मिरर की कीमत 15 हजार 990 रु. रखी गई है जो दिल्ली/एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे सभी प्रमुख सेंटरों पर उपल्बध है। देश भर के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और कार एसेसरीज आउटलेट्स से भी उपभोक्ता इसे खरीद सकते हैं। मैप माई इंडिया के प्रोडक्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.मैपमाईइंडिया.कॉम/स्टोर पर भी कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ खरीदे जा सकते हैं।