Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skullcandy के नए हेडफोन्स भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेंगे 60 घंटे तक

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें IPX4 रेटिंग 60 घंटे बैटरी लाइफ (ANC ऑफ) और 40mm ड्राइवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ये Active Noise Cancellation और Adjustable Stay-Aware मोड भी ऑफर करते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 सपोर्ट है। साथ ही इन्हें Skullcandy ऐप से कस्टमाइज किया जा सकता है।

    Hero Image
    Skullcandy Icon ANC, Skullcandy Icon ANC Price in India, Skullcandy Icon ANC India Launch, Skullcandy Icon ANC Features, Skullcandy

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स मंगलवार को भारत में लॉन्च हुए। ये ANC-सपोर्टेड हेडफोन्स लगभग 20 साल पहले लॉन्च हुए ओरिजिनल वर्जन की लीगेसी को आगे बढ़ाते हैं। इनमें IPX4-रेटेड स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस है और सिंगल चार्ज पर 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। हेडसेट्स एडजस्टेबल स्टे-अवेयर मोड को सपोर्ट करते हैं। इनमें प्रीसेट EQ मोड्स हैं और Skullcandy ऐप के जरिए इन्हें कस्टमाइज़ किया जा सकता है। Skullcandy Icon ANC में पावर बटन और जॉयस्टिक बटन भी दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skullcandy Icon ANC की भारत में कीमत

    Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स भारत में स्पेशल लॉन्च प्राइस 8,999 रुपये पर उपलब्ध हैं। ये जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है। हेडफोन्स Skullcandy India वेबसाइट और चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं। ये ब्लैक और बोन कलर ऑप्शन में ऑफर किए जा रहे हैं।

    Skullcandy Icon ANC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स में कॉलैप्सिबल, ऑन-ईयर डिजाइन है और ये 40mm ड्राइवर्स से लैस हैं। ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं, जिसमें एडजस्टेबल स्टे-अवेयर मोड शामिल है। हेडसेट्स में तीन EQ प्रीसेट्स—Music, Bass Boost, और Podcast मोड्स हैं। यूजर्स Skullcandy ऐप के जरिए फाइव-बैंड इक्वलाइजर को और कस्टमाइज कर सकते हैं।

    Skullcandy Icon ANC वायरलेस हेडफोन्स में IPX4 रेटिंग है, जो स्प्लैश रेजिस्टेंस इसे बनाती है। इनमें कस्टमाइजेबल बटन्स हैं, जिसमें पावर बटन और जॉयस्टिक बटन शामिल हैं। हेडसेट्स वॉयस कॉल्स के लिए Natural Voice Sidetone और डेडिकेटेड लो-लेटेंसी मोड ऑफर करते हैं। ये Bluetooth 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। हेडफोन्स में Spotify Tap और Google Fast Pair फीचर्स भी हैं।

    Skullcandy का दावा है कि Icon ANC हेडफोन्स ANC ऑफ होने पर सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक चल सकते हैं। ANC ऑन होने पर ये 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्ज से 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। हेडफोन्स रिमूवेबल AUX कनेक्टिविटी और USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इनका वजन 225 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: इस 1.5 टन 5 स्टार AC पर मिल रही है भारी छूट, Flipkart-Amazon नहीं यहां देखें डील; खूब बचाएगा बिजली