Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIM Card New Rule: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें! 1 जुलाई से बदल रहे नियम...तो मुश्किल हो जाएगा सिम पोर्ट करवाना

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:30 AM (IST)

    SIM Card New Rule मोबाइल यूजर्स ध्यान दें सिम कार्ड को लेकर बहुत जल्द देश में नए नियम लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में नया सिम खरीदने के साथ ही पोर्ट करवाना पहले की तरह आसान नहीं होगा। दरअसल ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में सिम कार्ड नए नियम को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है।

    Hero Image
    1 जुलाई से बदल रहे नियम...तो मुश्किल हो जाएगा सिम पोर्ट करवाना

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सिम कार्ड के नए नियमों को लेकर समय- समय पर नया अपडेट जारी होता रहता है। इसी कड़ी में मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी सूचना जारी की जा रही है।

    सिम कार्ड को लेकर ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। यह अपडेट नेटवर्क प्रोवाइडर को बदलने से जुड़ा है। यानी नया अपडेट सिम पोर्ट करवाने को लेकर जारी होगा।

    ...तो मुश्किल हो जाएगा सिम पोर्ट करवाना

    ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है।

    यह टेलीकम्युनिकेशन विभाग (Department of Telecommunications) की सलाह पर आधारित है।

    नया सिम लेने के 7 दिन के भीतर नहीं हो सकेगा पोर्ट

    अगर कोई मोबाइल यूजर पुराना सिम, खराब या चोरी होने पर एक नया फिजिकल सिम लेता है तो पहले की तरह नए टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच नहीं किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा नई सिम लेने के 7 दिन के भीतर तक नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, 7 दिन की अवधि पूरी होने पर ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर को बदल सकता है।

    क्यों ला जा रहे हैं सिम को लेकर नए नियम

    दरअसल, सिम को लेकर नए नियम सिम से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए लाए जा रहे हैं। ट्राई का कहना है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Mobile Number Portability) और सिम रिप्लेसमेंट का लगातार गलत इस्तेमाल हो रहा है।

    इन सुविधाओं को लेकर स्कैमर्स तेजी से एक्टिव हो रहे हैं, जिसकी वजह से देश में फ्रॉड से जुडे़ मामलों में इजाफा हो रहा है।

    ये भी पढ़ेंः क्या होता है SIM Swap Scam? स्कैमर किस तरह बिछाते हैं ठगी का जाल, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

    कब लागू होंगे नए नियम

    मोबाइल यूजर्स के लिए सिम को लेकर नए नियम 1 जुलाई से लागू होने की जानकारी सामने आ रही है। नए नियमों को लेकर नया अपडेट आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner