Sennheiser के नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, मिलेगी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी; जानें कीमत
Sennheiser ने भारत में Accentum Open True Wireless ईयरफोन लॉन्च किए हैं। ये ओपन-ईयर डिजाइन 11mm डायनामिक ट्रांसड्यूसर AI-बेस्ड नॉइज रिडक्शन और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। IPX4 रेटिंग वाले ये ईयरफोन 28 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इनकी कीमत 9990 रुपये रखी गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Sennheiser Accentum Open True Wireless (TWS) हेडसेट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें ओपन-ईयर डिजाइन और 11mm डायनामिक ट्रांसड्यूसर दिया गया है। Sennheiser Accentum Open में IPX4 रेटेड बिल्ड और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी है। कंपनी का दावा है कि Accentum Open हेडसेट चार्जिंग केस के साथ एक बार चार्ज पर 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल्स हैं। चार्जिंग केस में 400mAh बैटरी है, जबकि हर ईयरफोन में 36mAh बैटरी दी गई है।
भारत में Sennheiser Accentum Open की कीमत
Sennheiser Accentum Open TWS ईयरफोन्स की भारत में कीमत 9,990 रुपये रखी गई है और ये ब्लैक और क्रीम शेड्स में उपलब्ध हैं। फिलहाल इन्हें अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Sennheiser Accentum Open स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का नया TWS हेडसेट एर्गोनॉमिक स्टेम डिजाइन के साथ आता है। हर ईयरफोन में 11mm डायनामिक ट्रांसड्यूसर है, जिसे ईयर कैनाल के बाहर लगाया गया है। सेनहाइज़र का कहना है कि Accentum Open का ओपन-ईयर डिजाइन ईयर फटीग को कम करता है और यूजर्स को म्यूजिक सुनते समय अपने आस-पास के माहौल से कनेक्ट रहने देता है।
दोनों ईयरफोन्स में डुअल बीम फॉर्मिंग माइक्रोफोन हैं और ये AI-बेस्ड नॉइज रिडक्शन ऑफर करते हैं। ईयरफोन्स का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 25Hz से 15kHz और स्पीकर सेंसिटिविटी 109dB है।
Sennheiser Accentum Open ईयरफोन्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है, जिसमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स का सपोर्ट है। इसमें मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी भी है, जिससे हेडसेट को एक साथ दो डिवाइस से जोड़ा जा सकता है। कॉल्स और प्लेलिस्ट मैनेज करने के लिए स्टेम पर टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट पॉज फीचर है, जो यूजर के ईयरबड हटाते ही प्लेबैक रोक देता है।
ईयरफोन्स में IPX4 रेटिंग है, जो इन्हें स्प्लैश रेजिस्टेंट बनाती है। सेनहाइज़र ने हर ईयरबड में 36mAh बैटरी और चार्जिंग केस में 400mAh बैटरी दी है, जो USB Type-C वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कंपनी का दावा है कि ये ईयरफोन्स एक बार चार्ज पर 6.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल 28 घंटे तक का। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 1.5 घंटे का लिसनिंग टाइम मिलता है। हर ईयरफोन का वजन 4.35 ग्राम और चार्जिंग केस का वजन 29.3 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।