Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के नेतृत्व में सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्टअप का हब बनेगा भारत: आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 08:41 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्टअप बहुत तेजी बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में 3 महीने में मिले फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी है। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Semiconductor design startups growing in India under PM Narendra Modi Rajeev Chandrasekhar

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि भारत बहुत जल्द सेमीकंडक्टर का हब बनने को तैयार है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्टअप बहुत तेजी बढ़ रहे हैं। उन्होंने भारत को Semicon Nation भी कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में जनवरी, फरवरी, मार्च और मई में मिली कंपनियों के फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्ट-अप के लिए 1,200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित

    प्रधान मंत्री ने भारतीय सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्ट-अप में निवेश करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, और 27 घरेलू स्टार्ट-अप पहले ही इस योजना से लाभ उठाने के लिए कटौती कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की डिजाइन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 23 सेमीकंडक्टर स्टार्ट-अप्स को वित्त पोषण के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि सरकार का ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में डीपटेक स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने पर है।

    सेमीकंडक्टर्स के लिए PLI योजना हुई शुरू

    कुछ महीने पहले भारत ने सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए 76,000 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना भी शुरू की थी, जिसमें सभी श्रेणियों के कारखानों में परियोजना लागत का 50 प्रतिशत देने की पेशकश की गई थी।

    2.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रोन

    रिपोर्ट की माने तो भारत कम से कम चार असेंबली लाइन वाली आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) यूनिट स्थापित करने के लिए अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रोन द्वारा $3 बिलियन के निवेश को मंजूरी देने के लिए तैयार है। सूत्रों ने कहा है कि कंपनी शुरू में करीब 2.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी और पांच साल की अवधि में और निवेश किए जाने की संभावना है।