WhatsApp पर रेड हर्ट इमोजी भेजने पर होगी 5 साल की जेल, जान लें ये नया नियम!
सऊदी अरब में वॉट्सऐप चलाने को लेकर पहले से कई तरह के प्रतिबंध जारी थे। लेकिन अब सऊदी अरब ने एक नया नियम जारी किया है जिसके चलते वॉट्सऐप पर रेट हर्ट इम ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप कभी सऊदी अरब जाते हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि वहां के WhatsApp चलाने के नियम जरूर जान लें, वरना हो सकता है आपको सऊदी अरब में 5 साल की जेल गुजारनी पड़े। दरअसल सऊदी अरब ने वॉट्सऐप (WhatsApp) पर रेड हर्ट इमोजी भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नियम के उल्लंघन पर 5 साल की जेल और 20 लाख रुपये जुर्माने का ऐलान किया गया है।
रेट हर्ट भेजने को माना जाएगा उत्पीड़न
सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट अल मोआताज कुतबी ने अरैबिक डेली okaz को एक बयान जारी करके कहा कि किसी की वॉट्सऐप पर रेट हर्ट इमोजी भेजना को उत्पीड़न माना जाएगा। सऊदी अबर में एंटी फ्रॉडी एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज कुतबी (AI Moataz Kutbi) ने कहा कि ऑनलाइन बातचीत के दौरान दिल वाला इमोजी या फिर गलत तरह के इशारे को क्राइम मना जाएगा, इसके लिए सरकार ने जुर्माने और जेल की सजा का ऐलान किया है।
वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब सऊदी अरब की तरफ से ऐसा कोई नियम लगाया गया हो, इससे पहले पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब ने एक व्यक्ति को WhatsApp ग्रुप से हटाने पर 99,51,641 रुपये का जुर्माना लगाया था।
कैसे होगी पहचान
WhatsApp एक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। मतलब WhatsApp के मैसेज को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे पता लगाया जाएगा कि आखिर किसी ने WhatsApp पर रेट हर्ट इमोजी भेजा है? बता दें कि रेड हर्ट इमोजी को प्रतिबंध उस वक्त माना जाएगा, जब यह बिना इजाजत किसी को भी भेजा जाएगा। मतलब अगर कोई शिकायत करता है कि उसे बिना इजाजत रेड हर्ट इमोजी भेजा गया है, तो उसके खिलाफ 5 साल जेल और 20 लाख जुर्माने पर प्रावधान किया गया है। सऊदी अरब का मानना है कि नया नियम ऑनलाइन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।