Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी ब्रांड Sansui ने भारत में की वापसी, लॉन्च की ये शानदार 7 नई समार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 16,500 रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 08:55 AM (IST)

    Sansui कंपनी का दावा है कि कंपनी की सभी स्मार्ट टीवी शानदार डिजाइन के साथ आएंगी। साथ ही इनमें कमाल का विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है। यह स्मार्ट टीवी एंटरटेनमेंट पैक के साथ आती है। इसमें Google असिस्टेंस का सपोर्ट दिया गया है।

    Hero Image
    यह Sansui की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रिक ब्रांड Sansui ने भारतीय मार्केट में एक बार फिर से जोरदार वापसी की है। कंपनी ने भारत में Sansui ब्रांड की अपनी प्रीमियम एंड्राइड स्मार्ट टीवी की लंबी रेंज पेश की है। Sansui की तरफ से 55 इंच UHD टीवी, 50 इंच UHD टीवी, 43 इंच UHD टीवी, 43 इंच FHD टीवी, 40 इंच FHD टीवी और 32 इंच HD टीवी  स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। इसकी शरुआती कीमत 16,500 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इन सभी स्मार्ट टीवी को शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है। साथ ही इनमें कमाल का विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है। यह स्मार्ट टीवी एंटरटेनमेंट पैक के साथ आती है। इसमें Google असिस्टेंस का सपोर्ट दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसिफिकेशन्स 

    कंपनी की मानें, तो Sansui स्मार्ट टीवी में पावरपैक परफॉर्मेंस मिलेगा। साथ ही इसमें 4K Ultra HD डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले वाइड कलर Gamut और HDR10 क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगी। ऐसे में यूजर को कभी भी स्मार्ट टीवी में कलर क्वॉलिटी के मामले में समझौता नहीं करना पड़ेगा। स्मार्ट टीवी की 4K HDR ट्रू-लाइफ इमेज को रीक्रिएट करेगी, जिसमें बैलेंस कॉन्ट्रॉस्ट, हाई ब्राइटनेस और अनमैच कलर रेंडरिंग का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन और वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आएगी। इस सारे फीचर्स की मदद से स्मार्ट टीवी में शानदार व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। Sansui की स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो और DTS स्टूडियो साउंड के साथ आती है। यह पावरफुल साउंड एक्सपीरिएंस ऑफर करती है। इसमें बिल्ड-इन क्रोम-कॉस्ट का सपोर्ट मिलता है। 

    Jaina Group (Sansui India) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर Shashin Devsare ने कहा कि Sansui ने अपनी स्मार्ट टीवी को खासतौर पर भारतीय दर्शकों के लिए मोस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। यूजर्स को Sansui एंड्राइड टीवी की लंबी रेंज मिलती है।