Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद होगी Samsung की 9 साल पुरानी Galaxy Note सीरीज, Galay Z Fold 3 में मिलेगा S Pen का सपोर्ट, जून 2021 में होगी लॉन्चिंग

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 01:54 PM (IST)

    Samsung की तरफ से जल्द नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip lite को भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जिसकी कीमत Galaxy Z Flip lite से काफी कम होग ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Galaxy Note series की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन अगले साल जून तक लॉन्च हो सकता है। साथ ही Galaxy Note सीरीज को बंद किया जा सकता है। Galaxy Note सीरीज को 9 साल पहले अक्टूबर 2011 में लॉन्च किया गया था, जिसमें S Pen का सपोर्ट मिलता था। इस सीरीज के तहत करीब एक दर्जन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया गया है। लेकिन अब कंपनी इस सीरीज को बंद करने जा रही है। इस सीरीज के साथ मिलने वाले S Pen का सपोर्ट Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2021 में होगी लॉन्चिंग

    लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Fold 3 स्मार्टफोन अपनी टेस्टिग के फाइनल स्टेज में है। इसके बाद इसका मास प्रोडक्शन होगा। फोन की लॉन्चिंग जून 2021 में होगी। फोन की शुरुआती कीमत 75,005 रुपये हो सकती है। फोन में एक अंडर डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। Samsung अपकमिंग Galaxy Fold सीरीज के फोन में एक इन-स्क्रीन डिजिटाइज़र को शामिल की दिशा में काम कर रही थी। लेकिन कंपनी को स्क्रीन प्रोटेक्टिव लेयर को विकसित करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जो S Pen के चलने पर स्क्रीन को स्क्रैच से बचाता है। इसके चलते Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन के साथ S Pen का सपोर्ट नही दिया गया। लेकिन Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन को S Pen सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। 

    Galaxy Z Flip Lite 

    Samsung की तरफ से जल्द नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip lite को भी लॉन्च करने की तैयारी है।  जिसकी कीमत Galaxy Z Flip lite से काफी कम होगी। यह स्मार्टफोन UTG टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में आने वाला एंट्री लेवल फोल्डेबल फोन होगा। फोन में Exynos चिपसेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Galax Z Flip Lite में भी कंपनी S Pen का सपोर्ट दे सकती है।