Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung, Xiaomi छूटी पीछे, 5G में OPPO ने मारी बाजी, जानिए Apple की रैकिंग : रिपोर्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 07:05 AM (IST)

    5G स्मार्टफोन बिक्री में Samsung और Xiaomi जैसी कंपनी पिछड़ती दिख रही हैं जबकि Oppo ने Samsung और Xiaomi के मुकाबले कहीं ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की है। हालांकि अगर ओवरऑल 5G स्मार्टफोन बिक्री की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम Apple का आता है।

    Hero Image
    यह Oppo की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मौजूदा वक्त में 5G स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर 5G एंड्राइड स्मार्टफोन की बात करें, तो इस लिस्ट में Samsung और Xiaomi जैसी कंपनी पिछड़ती दिख रही हैं, जबकि Oppo ने Samsung और Xiaomi के मुकाबले कहीं ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की है। हालांकि अगर ओवरऑल 5G स्मार्टफोन बिक्री की बात करें, तो इस लिस्ट में पहला नाम Apple का आता है। हालांकि Oppo दुनिया की टॉप 5G एंड्राइड स्मार्टफोन कंपनी बनकर उभरी है। इसका खुलासा मार्केट रिसर्च फर्म Strategy Analytics की रिपोर्ट से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसकी क्या रही रैंकिंग 

    रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा 40.4 मिलियन Apple iPhone की बिक्री हुई है। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले 23 फीसदी कम है। Oppo दुनिया का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है। Oppo ने साल 2021 की पहली तिमाही में कुल 21.1 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है। Oppo के बाद सबसे ज्यादा 5G स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Vivo रही है। vivo ने 62 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ पिछले की आखिरी तिमाही के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 62 गुना ज्यादा 5G स्मार्टफोन बेचे हैं। Samsung दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली 5G स्मार्टफोन कपनी रही है। Xiaomi ने 41 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ चौथ पायदान पर रही है। वही पिछले साल की आखिरी तिमारी के मुकाबल इस साल की पहली तिमाही में Apple की ग्रोथ रेट नकरात्मक रही। 

    किसने कितने बेचे 5G स्मार्टफोन (पहली तिमाही 2021)

    • Apple - 40.4 मिलियन
    • Oppo - 21.5 मिलियन
    • Vivo - 19.4 मिलियन
    • Samsung - 17 मिलियन
    • Xiaomi - 16.6 मिलियन

    किसने हासिल की सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट

    • Samsung - 79 फीसदी
    • Vivo - 62 फीसदी
    • Oppo - 55 फीसदी
    • Xiaomi - 41 फीसदी
    • Apple - -23 फीसदी