Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung W23: सैमसंग ने लांच किया नया फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन, जानिये सभी फीचर्स और कीमत

    Samsung W23 सैमसंग ने अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच किये हैं। इनमें एक फोल्डेबल स्मार्टफोन और एक फ्लिप स्मार्टफोन है। दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। जानिए दोनों फोन के सभी फीचर्स एक साथ।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung foldable smartphone photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपने 2 नए स्मार्टफोन Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G लांच कर दिए हैं। यह दोनों फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किये हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung W23 5G के फीचर्स

    • प्रोसेसर- कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

    • डिस्प्ले- फोन की मेन स्क्रीन 7.6 इंच की है, जिससे डायनामिक AMOLED 2X QXGA+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं इस फोल्डेबल फोन की कवर स्क्रीन 6.2 इंच की है जिससे HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।

    • रैम और मेमोरी – सैमसंग ने इस फोन में 16 GB रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है।

    • कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा कैमरा और 10 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बाते करें तो इस फोन में 4 MP का कैमरा लगा हुआ मिलता है। तो वहीं कवर स्क्रीन पर 10 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है.

    • बैटरी- इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4400 mAh की बैटरी लगाई है। फोन में फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है.

    • वजन- इस फोन का वजन 280 ग्राम है।

    • अन्य फीचर्स- यह एक 5G स्मार्टफोन है। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई जैसे सभी फीचर्स भी फोन में मौजूद हैं।

    Samsung W23 Flip 5G के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

    • डिस्प्ले- फोन की मेन स्क्रीन 6.7 इंच की है, जिससे Full HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं इस फोन की दूसरी स्क्रीन 1.9 इंच की है जिससे Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

    • रैम और मेमोरी – सैमसंग ने इस फोन में 12 GB रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है।

    • कैमरा- कंपनी ने फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 MP के 2 बैक कैमरे दिये गए हैं। फ्रंट कैमरे की बाते करें तो इस फोन में 10 MP का कैमरा लगा हुआ मिलता है।

    • बैटरी- इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी ने 3700 mAh की बैटरी लगाई है। फोन में फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।

    वजन- इस फोन का वजन 187 ग्राम है।

    • अन्य फीचर्स- यह फोन 5जी नेटवर्क पर चलने वाले एक स्मार्टफोन है। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई जैसे सभी फीचर्स भी इन दोनों फोन में मौजूद हैं।

    कीमत और उपलब्धता

    Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G फ़िलहाल अभी चीन में लांच हुए हैं। W23 5G की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 1,82,300 रुपये है और W23 Flip 5G की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 1,13,900 रुपये है।  

    यह भी पढ़ें- Samsung ने लांच किया नया माइक्रोवेव, बिना धूप के बना सकेगा चटपटा अचार