Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने पेश किया एक नया टैबलेट, Galaxy Tab S6 Lite (2024) इन मायनों में है खास

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 02:00 PM (IST)

    सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया टैबलेट Galaxy Tab S6 Lite 2024 पेश किया है। यह टैबलेट असल में साल 2022 के सक्सेसर मॉडल के रूप में लाया गया है। नए टैबलेट की लगभग सभी खूबियां पुराने मॉडल जैसी ही हैं। हालांकि इस बार कंपनी ने इस टैबलेट के प्रोसेसर को लेकर बदलाव किया है। इस टैबलेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है।

    Hero Image
    Samsung ने पेश किया एक नया टैबलेट, चेक करें खूबियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए Galaxy Tab S6 Lite (2024) एडिशन पेश कर दिया है। इस टैबलेट को लाए जाने को लेकर कंपनी ने पहले से किसी तरह की जानकारी नहीं दी थी।

    अब यह टैबलेट कंपनी की रोमानिया ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। इस टैबलेट को साल 2022 के सक्सेसर मॉडल के रूप में लाया गया है।

    आइए जल्दी से Galaxy Tab S6 Lite (2024) एडिशन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लें-

    Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) के स्पेक्स

    डिस्प्ले और डिजाइन: Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) को कंपनी ने पतले बेजल्स के साथ 10.6 इंच स्क्रीन के साथ पेश किया है।

    डिस्प्ले WUXGA रेजोल्यूशन और S-Pen कम्पैटिबल है। इसके अलावा, यह पुराने मॉडल जैसे डिजाइन के साथ ही आता है।

    प्रोसेसर- Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) टैबलेट 2.4GHz और 2GHz cores के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज-इस टैबलेट को कंपनी ने 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है।

    कैमरा- सैमसंग टैबलेट में 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस 5MP फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

    बैटरी- Galaxy Tab S6 Lite (2024) को 14 घंट की बैटरी लाइफ के साथ 7,040mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

    ओएस- टैबलेट Android 14 OS out of the box पर बेस्ड OneUI 6.1 के साथ लाया गया है। सैमसंग का यह टैबलेट AKG-ट्यून्ड डुअल स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।

    सैमसंग के इस टैबलटे को कंपनी WiFi और LTE वर्जन के साथ लेकर आई है।

    कलर-टैबलेट को Oxford Grey, Mint और Chiffon Pink कलर में खरीद सकते हैं।

    बता दें, सैमसंग के इस टैबलेट की कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं।

    ये भी पढ़ेंः Poco C61: 5000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ लॉन्च हुआ पोको फोन, 7000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे डिवाइस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें