Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के Unpacked 2025 इवेंट की डेट आई सामने, फोल्डेबल फोन से लेकर जानें क्या-क्या होगा खास

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    सैमसंग जल्द ही अपने नए फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकता है। Samsung का अगला Unpacked 2025 इवेंट 9 जुलाई को हो सकता है जिसमें कंपनी नेक्स्ट-जेन फोल्डेबल डिवाइस पेश करेगी। इस बार गैलेक्सी फोल्ड और फ्लिप के साथ एक नया फ्लिप फोन गैलेक्सी फ्लिप 7 FE भी देखने को मिल सकता है। इवेंट में गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज का भी खुलासा होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Samsung के Unpacked 2025 इवेंट की डेट आई सामने

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सैमसंग जल्द ही अपने नए फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकता है। अब एक हालिया पोस्ट में यह कहा जा रहा है कि Samsung का अगला Unpacked 2025 इवेंट 9 जुलाई को हो सकता है जिसमें कंपनी अपने नेक्स्ट-जेन फोल्डेबल डिवाइस पेश करेगी। इस बार कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि सिर्फ गैलेक्सी फोल्ड और फ्लिप ही नहीं बल्कि इस बार एक नई एंट्री भी हो सकती है, जिसका मतलब है कि हमें एक नया फ्लिप फोन भी देखने को मिल सकता है, जिसे गैलेक्सी फ्लिप 7 FE के नाम से पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ट्रिपल-फोल्डेबल डिवाइस के लिए अभी और वेट करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इवेंट में गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज का भी खुलासा होने की उम्मीद है, जिसमें वॉच 8, वॉच 8 क्लासिक और वॉच अल्ट्रा 2 शामिल हैं। चलिए पहले इवेंट से जुडी डिटेल्स के बारे में जानते हैं...

    Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट कैसे देखें?

    सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट अगले महीने हो सकता है। टिपस्टर, इवान ब्लास के मुताबिक यह इवेंट 9 जुलाई को हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया है कि यह इवेंट सुबह 10 बजे EDT से शुरू होगा, जिसका मतलब है कि भारत में आप शाम 7:30 बजे IST इस इवेंट को देख पाएंगे। हालांकि सैमसंग ने अभी तक इवेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से कंपनी अपने नए फोल्ड फोन को टीज कर रही है जिससे यह तो साफ हो जाता है कि नए फोल्ड फोन जल्द लॉन्च हो सकते हैं। अगर रिपोर्ट्स सही साबित हो जाती हैं तो आप यह इवेंट सैमसंग के YouTube चैनल पर देख पाएंगे।  

    आ रहा Galaxy Z Fold 7, Flip 7 और Galaxy Z Flip FE

    इस बड़े लॉन्च इवेंट से पहले सैमसंग अपने अपकमिंग गैलेक्सी फोल्ड 7 के बारे में थोड़ा-बहुत टीज कर चुका है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि फोल्ड 7 में AI-पावर्ड फीचर्स के साथ एक बड़ा डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस बार फोल्डेबल में थोड़ी चौड़ी 6.5-इंच की कवर स्क्रीन और स्लिमर प्रोफाइल मिलेगी जो अनफोल्ड होने पर सिर्फ 3.9 मिमी मोटा होगा।  

    Galaxy Z Fold 7, Flip 7 के साथ इस बार कंपनी यूजर्स को एक सस्ता फ्लिप फोन भी दे सकता है जिसे गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE यानी फैन एडिशन के तोर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह बजट-फ्रेंडली मॉडल लगभग 60 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। फोल्ड और फ्लिप फोन के साथ कंपनी गैलेक्सी वॉच 8 और वॉच 8 क्लासिक को भी पेश कर सकती है।  

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M36 5G इस दिन होगा लॉन्च, क्या होगी AI फीचर्स और 50MP कैमरा वाले नए फोन की कीमत?