Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेड इन इंडिया' होगी Galaxy S25 सीरीज, नोएडा प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:00 PM (IST)

    जे बी पार्क ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि गैलेक्सी S25 अपनी S24 सीरीज से ज्यादा पॉपुलर होगा। S25 में सैमसंग सर्किल टू सर्च जैसी AI सुविधाओं को अपग्रेड कर रहा है। पार्क के अनुसार भारतीय यूजर्स सर्किल टू सर्च और कॉल असिस्ट जैसी गैलेक्सी AI सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। लेटेस्ट लाइनअप में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च हो चुकी है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Series: Samsung ने बुधवार 22 जनवरी को गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। सैमसंग ने कहा कि, गैलेक्सी S25 सीरीज के AI फोन नोएडा प्लांट में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के चेयरमैन और सीईओ जे बी पार्क ने इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही सैमसंग के बेंगलुरु स्थित आरएंडडी सेंटर ने गैलेक्सी एस25 सीरीज की मैन्युफेक्चरिंग में अहम रोल निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में बनेंगे AI स्मार्टफोन

    गैलेक्सी एस25 के बारे में बात करते हुए पार्क ने कहा, "हम भारत में अपने नोएडा प्लांट में नई गैलेक्सी एस25 सीरीज का निर्माण भी करेंगे।" नोएडा में सैमसंग का प्लांट दक्षिण कोरियाई चैबोल के लिए दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माण केंद्रों में से एक है।

    उन्होंने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि गैलेक्सी एस 25 अपनी एस 24 सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय साबित होगा। S25 में सैमसंग सर्किल टू सर्च जैसी AI सुविधाओं को अपग्रेड कर रहा है। पार्क के अनुसार, भारतीय यूजर्स सर्किल टू सर्च और कॉल असिस्ट जैसी गैलेक्सी AI सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।

    इकोसिस्टम होगा मजबूत

    नए फ्लैगशिप फोन सैमसंग को भारत में अपने एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने में मदद करेंगे। लाइनअप में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं। इस फैसले से सैमसंग एपल से मजबूती के साथ मुकाबला कर पाएगा। सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में वह एपल से मुकाबला करता है।

    क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर

    नए फोन में गैलेक्सी चिपसेट के लिए एक कस्टमाइज्ड स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो गैलेक्सी एआई के लिए बेहतर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पावर और गैलेक्सी के नेक्स्ट-जेन प्रोविजुअल के साथ बेहतर कैमरा रेंज और कंट्रोल प्रदान करता है। सीरीज में एआई फीचर्स का दायरा भी बढ़ गया है।

    यह भी पढ़ें- Galaxy Unpacked: होने जा रही है सैमसंग के Edge सीरीज की वापसी, कंपनी ने दिखाया नया फोन, होगा काफी पतला

    प्राइस और वेरिएंट

    गैलेक्सी एस25 की कीमत 12 जीबी रैम और 250 जीबी स्टोरेज के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है और 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कीमत 1.65 लाख रुपये तक जाती है।

    S25+ की कीमत 99,999 रुपये और 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के लिए 1,11,999 रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Series: यहां जानें सभी मॉडल्स की भारतीय कीमतें, प्री-बुकिंग ऑफर्स और सेल डेट