इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है सैमसंग का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन: रिपोर्ट
सैमसंग अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसे शायद Samsung G Fold नाम दिया जा सकता है। एक रिपोर्ट में Samsung के मोबाइल चीफ TM Roh ने कंफर्म किया है कि Samsung का लक्ष्य इस साल के अंत तक अपनी पहली ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करना है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे शायद Samsung G Fold नाम मिले । कंपनी ने जनवरी 2025 के पहले Galaxy Unpacked इवेंट में इस मल्टी-फोल्डिंग डिवाइस की झलक दिखाई थी, जिससे अटकलें लगीं कि ये हाल ही में खत्म हुए समर Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के साथ डेब्यू करेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब Samsung के मोबाइल चीफ TM Roh ने कथित तौर पर ट्राई-फोल्ड फोन के ऑफिशियल लॉन्च का टाइमलाइन कंफर्म किया है।
Samsung ट्राई-फोल्ड डिवाइस को मिला लॉन्च विंडो
The Korea Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TM Roh ने कंफर्म किया है कि Samsung का लक्ष्य इस साल के अंत तक अपनी पहली ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करना है। Roh ने कहा, 'हम ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसका लक्ष्य इस साल के अंत तक लॉन्च करना है।'
उन्होंने कथित तौर पर बताया कि Samsung प्रोडक्ट की परफेक्शन और यूजेबिलिटी को प्राथमिकता दे रहा है। इसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने कहा कि 'प्रोडक्ट के पूरा होने के करीब हम जल्द ही इसका फाइनल डिसीजन लेंगे।' Samsung के स्मार्टफोन डिवीजन हेड ने कथित तौर पर जोर दिया कि कंपनी भविष्य में AI-ड्रिवन यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फॉर्म फैक्टर्स एक्सप्लोर करेगी।
Roh अकेले Samsung ऑफिशियल नहीं है जो ट्राई-फोल्ड के बारे में बात कर रहे हैं। Android Authority ने एक अनाम Samsung एग्जीक्यूटिव के हवाले से बताया कि ट्राई-फोल्ड मास प्रोडक्शन के लिए तैयार है। एग्जीक्यूटिव ने कथित तौर पर कहा कि Samsung नए ट्राई-फोल्ड फॉर्म फैक्टर के लिए कंज्यूमर डिमांड का आकलन कर रहा है।
Samsung ने जनवरी में अपने Galaxy Unpacked में ट्राई-फोल्ड की छोटी सी झलक दिखाई थी। मौजूदा वक्त में Huawei का Mate XT मार्केट में एकमात्र कमर्शियली उपलब्ध ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है।
पहले Samsung G Fold के Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE के साथ डेब्यू करने की चर्चा थी। हाल की अफवाहों के मुताबिक, Samsung का ट्राई-फोल्ड चीन और साउथ कोरिया तक सीमित रहेगा। ये कथित तौर पर इनवर्ड फोल्ड होगा और पूरी तरह खुलने पर 9.96-इंच डिस्प्ले और फोल्ड होने पर 6.54-इंच साइज वाला डिस्प्ले दे सकता है। हैंडसेट में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।